Advertisement

Rajasthan: रेस्टोरेंट में नीचे लगी आग, ऊपर खाना खा रहे लोग फंसे… छत के रास्ते कूदकर बचाई जान

जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त 8 से 10 महिला और पुरुष रेस्टोरेंट की दूसरी मंजिर में बैठकर खाना खा रहे थे. रेस्टोरेंट में पहली मंजिल में आग फैल जाने के चलते सीढ़ियों से उतरने का रास्ता बंद हो गया. ऐसे में सभी लोग बगल की इमारत की छत से कूद कर बाहर निकले.

रेस्टोरेंट में लगी आग के बाद अफरा-तफरी मच गई. रेस्टोरेंट में लगी आग के बाद अफरा-तफरी मच गई.
राम प्रसाद मेहता
  • बारां ,
  • 25 मई 2024,
  • अपडेटेड 9:09 PM IST

राजस्थान के बारां शहर के गाड़ी अड्डे में स्थित नॉनवेज होटल अल हयात में भीषण आग लग गई. इस घटना में दो मंजिला रेस्टोरेंट की नीचे वाली मंजिल पूरी तरह आग से घिर गई. इस दौरान ऊपर वाली मंजिल में खाना खा रहे कुछ लोग फंस गए. जब बचने का कोई रास्ता नहीं दिखा, तो महिला और पुरुषों ने छत के रास्ते पड़ोस की बिल्डिंग की छत पर कूद कर अपनी जान बचाई.

Advertisement

घटना से होटल की पहली मंजिल पूरी तरह जलकर खाक हो गई है. वहीं, दूसरी मंजिल में रखे फर्नीचर भी को भी नुकसान पहुंचा है. शहर के व्यस्ततम बाजार में हुई इस घटना से आस-पास के लोग दहशत में आ गए. रेस्टोरेंट के भीतर गैस सिलेंडर, तेल और अन्य ज्वलनशील पदार्थ होने के चलते स्थानीय लोग भी दूर भाग गए.

यह भी पढ़ें- Rajasthan: बिहार और अन्य राज्यों से नाबालिग लड़कियों को लाकर कोटा में बेचा, 2 आरोपी गिरफ्तार

सिलेंडर का पाइप लीक होने से लगी आग 

बताया जा रहा है कि खाना बनाते वक्त गैस सिलेंडर का पाइप लीक होने की वजह से आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरे रेस्टोरेंट को अपनी चपेट में ले लिया. हालांकि, घटना की सूचना पाकर नगर परिषद की दमकल तुरंत मौके पर पहुंच गई और उसने आग पर काबू पा लिया.

Advertisement

जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त 8 से 10 महिला और पुरुष रेस्टोरेंट की दूसरी मंजिर में बैठकर खाना खा रहे थे. रेस्टोरेंट में पहली मंजिल में आग फैल जाने के चलते सीढ़ियों से उतरने का रास्ता बंद हो गया. ऐसे में सभी लोग बगल की इमारत की छत से कूद कर बाहर निकले. गनीमत ये रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. 

वहीं, अग्निशमन अधिकारी का कहना है कि गैस सिलेंडर की वजह से आग लगने की बात सामने आ रही है. इस दौरान आग लगने के चलते मांगरोल रोड पर भी रास्ता जाम हो गया. दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई. सूचना पर कोतवाली थाना अधिकारी रामविलास मीणा भी मौके पर पहुंचे और लोगों को हटा जाम खुलवाया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement