Advertisement

राजस्थान: PAK से भेजी गई हेरोइन लेने आए तस्करों ने BSF पर की फायरिंग

राजस्थान में बॉर्डर पर एक बार फिर पाकिस्तान की नापाक हरकत सामने आई है. यहां सीमा पार से ड्रोन के जरिए हेरोइन के 6 पैकेट गिराए गए. इसके बाद कार से इसकी डिलीवरी लेने आए तस्करों ने बीएसएफ के जवानों को देखकर उन पर फायरिंग की. जवानों ने मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई कर दो तस्करों को पकड़ लिया.

तस्करों ने BSF पर की फायरिंग तस्करों ने BSF पर की फायरिंग
शरत कुमार
  • श्रीगंगानगर,
  • 15 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:10 PM IST

राजस्थान के श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर में बॉर्डर पर एक बार फिर पाकिस्तान की नापाक हरकत सामने आई है. सीमा पार से ड्रोन के जरिए हेरोइन के 6 पैकेट भारतीय सीमा में गिराए गए. इसकी कीमत 15 करोड़ रुपये है. कार से इसकी डिलीवरी लेने आए तस्करों ने बीएसएफ के जवानों पर फायरिंग की.

तस्करों ने बीएसएफ के जवानों पर फायरिंग की

Advertisement

गौरतलब है कि सीमा पार से हेरोइन के छह पैकेट गिराए गए थे. इन्हें लेने कार से पहुंचे तस्करों ने बीएसएफ के जवानों पर फायरिंग की. इस पर जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की और मौके से दो तस्करों को पकड़ लिया. हालांकि, बाकी तस्कर गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गए. 

सीमावर्ती गांव के लोगों ने देखी तस्करों की गाड़ी

तस्करों की तलाश में पुलिस और बीएसएफ की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी की है. उधर, सीमावर्ती गांव के कुछ ग्रामीणों ने तस्करों की गाड़ी नहर के पास देखी और इसकी सूचना पुलिस को दी. 

पकड़े गए तस्करों से की जा रही है पूछताछ

इस पर सीमा सुरक्षा बल व पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और गाड़ी की तलाशी ली. बताया जा रहा है कि तस्करों की गाड़ी से एक मोबाइल डोंगल, तस्करों के कपड़े व अन्य सामान मिला है. फिलहाल तलाशी अभियान जारी है और पकड़े गए तस्करों से पूछताछ भी की जा रही है.

Advertisement

बीते साल फरवरी में बरामद की गई थी 14 किलो हेरोइन

इससे पहले बीते साल राजस्थान में बीएसएफ ने पाकिस्तान (Pakistan) के नापाक मंसूबों पर पानी फेरा था. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने राजस्थान की पाकिस्तान सीमा से सटे बाड़मेर के पास से 14 किलो से ज्यादा हेरोइन बरामद की थी. हेरोइन को झाड़ियों के बीच छुपाकर रखा गया था.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस ड्रग्स की कीमत 35 करोड़ रुपये बताई जा रही थी. दरअसल, बीएसएफ की टीम को इनपुट मिला था कि सीमा पार से बॉर्डर की गडरा रोड इलाके के गांव में ड्रग्स की खेप आने वाली है. इसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया, जिसमें बीएसएफ की टीम को भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास झाड़ियों में टीम को एक संदिग्ध पैकेट नजर आया.

टीम द्वारा जब पैकेट की तलाशी ली गई तो उसके अंदर हेरोइन मिली. बीएसएफ ने हेरोइन को सीज किया और पुलिस थाना गडरा रोड में बरामदगी दर्ज करवाई गई. इस दौरान कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement