Advertisement

राजस्थान में हुई वारदात और बिहार में 'जीरो' FIR... कर्नाटक से दबोचा गया हत्या का आरोपी

Rajasthan News: जब रंभू ने मजदूरी का मेहताना मांगा तो आरोपी ने उसे अपने साथ शराब पिलाई और मारपीट की. घायल होने पर एंबुलेंस बुलाई, लेकिन अस्पताल ले जाते समय घायल की रास्ते में मौत हो गई. जिसके बाद एंबुलेंस में ही डेड बॉडी को छोड़ आरोपी भाग निकला. 

पुलिस गिरफ्त में आरोपी. पुलिस गिरफ्त में आरोपी.
शरत कुमार
  • जयपुर ,
  • 10 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:44 AM IST

Rajasthan News: राजधानी जयपुर में मजदूरी के पैसे मांगने पर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. हत्यारे ने शव को एंबुलेंस में रखकर मृतक के घर भी भेज दिया और रास्ते में खुद एंबुलेंस से उतरकर फरार हो गया. इसके बाद परिजन शव को लेकर बिहार निकल गए, लेकिन अंतिम संस्कार से पहले उन्हें हत्या की आशंका हुई तो अपने ही राज्य के थाने शिकायत लेकर पहुंचे. इसके बाद बिहार से 'जीरो' एफआईआर मिलने के बाद जयपुर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और आरोपियों की तलाश में जुट गई. 

Advertisement

डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रामजीत साहनी बिहार के शिवहर का निवासी है. रामजीत साहनी और अन्य लोग रंभू साह उर्फ झब्बू साह को अच्छे काम का लालच देकर बगरू लाए थे और मजदूरी करवाई. लेकिन 3 नवंबर को जब रंभू ने मजदूरी का मेहताना मांगा तो आरोपी ने उसे अपने साथ शराब पिलाई और मारपीट की. घायल होने पर एंबुलेंस बुलाई, लेकिन अस्पताल ले जाते समय घायल की रास्ते में मौत हो गई. जिसके बाद एंबुलेंस में ही डेड बॉडी को छोड़ आरोपी भाग निकला. 

मामले की गंभीरता को देखते हुए 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज चेक कर रूट मैप तैयार किया. शुरुआती जांच में पता चला कि आरोपी दिल्ली में हैं, लेकिन आरोपी ने ठिकाना बदल लिया.

पुलिस ने करीब 2000 किलोमीटर का पीछा कर आरोपी को कर्नाटक के यशवंतपुर में गिरफ्तार कर लिया. पहली बार ऐसा हुआ है कि ज़ीरो एफ़आईआर में बिना परिजनों की पूछताछ के सुबूतों के आधार पर गिरफ़्तारी हुई है. पुलिस ने आरोपी का चार दिन का ट्रांजिट वारंट लिया है और पूछताछ जारी है.

Advertisement

बता दें कि 'जीरो' एफआईआर से अब कोई भी शख्स किसी भी पुलिस थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज करा सकता है चाहे अपराध उसके अधिकार क्षेत्र में न हुआ हो. इससे कानूनी कार्यवाही शुरू करने में होने वाली देरी खत्म होगी और अपराध की शिकायत तुरंत दर्ज की जा सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement