Advertisement

कैलादेवी से लौट रही थी इंदौर की फैमिली, बस-कार में हो गई टक्कर, 3 महिलाओं सहित 5 की मौत

राजस्थान के करौली में मंगलवार रात एक दर्दनाक हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. कैलादेवी मंदिर से दर्शन कर लौट रहे एक परिवार की कार सलेमपुर-कुड़गांव रोड पर बस से टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार सभी लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. मृतक मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले थे.

हादसे में 5 लोगों की मौत. (Representational image) हादसे में 5 लोगों की मौत. (Representational image)
aajtak.in
  • जयपुर,
  • 25 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:13 PM IST

राजस्थान के करौली जिले में मंगलवार की रात दर्दनाक हादसा हो गया. इसमें पांच लोगों की मौत हो गई. इस दर्दनाक घटना में पूरा परिवार खत्म हो गया. आसपास के लोगों ने देखा तो दौड़कर मौके पर पहुंचे. लोगों ने घटना के बारे में जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, यह हादसा सलेमपुर-कुड़गांव रोड पर हुआ. यहां इंदौर के रहने वाले नयन देशमुख अपनी फैमिली के साथ कैलादेवी मंदिर के दर्शन कर लौट रहे थे. जब वे कुड़गांव रोड पर पहुंचे तो कार और बस के बीच भीषण टक्कर हो गई.

करौली के पुलिस अधीक्षक ब्रजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि कार में सवार लोग दर्शन कर गंगापुर सिटी जा रहे थे. कुड़गांव थाना क्षेत्र के सलेमपुर-कुड़गांव रोड पर बस से कार की टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. कार का अगला हिस्सा बस के नीचे फंस गया.

यह भी पढ़ें: यू-टर्न बना काल या ब्रेक के नीचे फंसी बोतल? देहरादून एक्सीडेंट में हर एंगल से जांच कर रही पुलिस

इस हादसे में कार में सवार सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में 60 वर्षीय नयन देशमुख, नयन की बहन 60 वर्षीय प्रीति भट्ट, नयन का बेटा 22 वर्षीय खुश देशमुख, नयन की बेटी 25 वर्षीय मानस्वी और उनकी रिलेटिव 55 वर्षीय अनीता शामिल हैं. ये सभी लोग मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले थे.

Advertisement

इस हादसे के बारे में पता चलते ही स्थानीय लोगों में शोक की लहर दौड़ गई. घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया. कुड़गांव थाने की एसएचओ रुक्मिणी गुर्जर ने बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मॉर्च्युरी में भेज दिए गए हैं. पोस्टमार्टम उनके परिवार के सदस्यों के पहुंचने के बाद किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement