Advertisement

महिलाओं ने पूर्व सरपंच को दौड़ा-दौड़ाकर चप्पलों से पीटा, कपड़े फाड़े... कुकर्म का लगा है आरोप

राजस्थान के शाहपुरा में कुछ महिलाओं ने पूर्व सरपंच को बुरी तरह पीटा और कपड़े फाड़ दिए. इस दौरान पूर्व सरपंच ने पिटाई से बचकर भागते हुए एक दुकान में जा घुसा. आक्रोशित महिलाएं वहां भी पहुंच गईं और आधे घंटे तक पीटती रहीं. पूर्व सरपंच के खिलाफ कुकर्म सहित कई केस दर्ज हैं. महिलाओं ने पूर्व सरपंच को क्यों पीटा, पुलिस इसकी जांच कर रही है.

पूर्व सरपंच को महिलाओं ने पीटा. पूर्व सरपंच को महिलाओं ने पीटा.
प्रमोद तिवारी
  • भीलवाड़ा,
  • 01 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:02 PM IST

राजस्थान में शाहपुरा जिले के काछोला में एक पूर्व सरपंच को महिलाओं ने जमकर पीटा. नेताजी महिलाओं से बचने के लिए एक दुकान में घुसे तो महिलाएं वहां भी पहुंच गईं और पीटती रहीं. इस दौरान भीड़ इस घटना की गवाह बनी रही. जिस पूर्व सरपंच को महिलाओं ने पीटा, उस पर बुजुर्ग से कुकर्म सहित कई केस दर्ज हैं.

जानकारी के अनुसार, ये घटना काछोला के बस स्टैंड पर हुई. इस घटना को सैकड़ों लोग तमाशबीन होकर देखते रहे. यहां पूर्व सरपंच प्रहलाद नट के साथ कुछ महिलाओं ने करीब आधे घंटे तक मारपीट की. मारपीट के दौरान पूर्व सरपंच प्रहलाद नट के कपड़े फाड़ दिए गए.

Advertisement

बचने के लिए दुकान में जा घुसा पूर्व सरपंच

पूर्व सरपंच महिलाओं से बचकर एक दुकान में जा घुसा. दुकान के अंदर भी महिलाओं ने घुसकर उसे पीट दिया. इस दौरान लोगों ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलने पर काछोला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. इसके बाद पुलिस सुरक्षा के बीच पूर्व सरपंच को थाने ले जाया गया. पुलिस इस पूरे मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

घटना को लेकर पुलिस ने क्या कहा?

पुलिस के अनुसार, काछोला के पूर्व सरपंच प्रहलाद नट के खिलाफ एक बुजुर्ग के साथ कुकर्म करने के साथ राजकीय कार्य में बाधा सहित अन्य कई मामले दर्ज हैं. वहीं पंचायत राज विभाग में अनियमिताओं की भी जांच जारी है. काछोला थाने के सहायक सब इंस्पेक्टर इंद्राज मीणा ने कहा कि पूर्व सरपंच की पिटाई का कारण अभी पता नहीं चला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement