Advertisement

उदयपुर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ का निधन, लंबे समय से थे बीमार

राजस्थान के उदयपुर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ का निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार थे और सिटी पैलेस के निवास में ही उनका इलाज चल रहा था. अरविंद सिंह मेवाड़ की 3 संतानें हैं.

उदयपुर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ का निधन उदयपुर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ का निधन
सतीश शर्मा
  • उदयपुर,
  • 16 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 10:33 AM IST

राजस्थान के उदयपुर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ का निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार थे और सिटी पैलेस के निवास में ही उनका इलाज चल रहा था. अरविंद सिंह मेवाड़ महाराणा भगवत सिंह मेवाड़ और सुशीला कुमारी मेवाड़ के छोटे बेटे थे. उनके बड़े भाई महेन्द्र सिंह मेवाड़ का निधन पिछले साल 10 नवंबर 2024 को हुआ था.

Advertisement

अरविंद सिंह ने अजमेर के प्रतिष्ठित मेयो कॉलेज से अपनी स्कूली पढ़ाई की. इसके बाद उदयपुर में महाराणा भूपाल कॉलेज से आर्ट्स में ग्रेजुएशन किया. उन्होंने यूके के सेंट एल्बंस मेट्रोपॉलिटन कॉलेज से होटल मैनेजमेंट की डिग्री भी ली थी.

यह भी पढ़ें: उदयपुर के बाद बीकानेर राजपरिवार में सामने आया प्रॉपर्टी विवाद, भतीजी और बुआ ने एक दूसरे पर कराई FIR

अरविंद सिंह मेवाड़ की हैं 3 संतानें

अरविंद सिंह ने अमेरिका में कुछ समय जॉब भी किया. वे एचआरएच ग्रुप ऑफ होटल्स के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक थे. इसके अलावा वे महाराणा मेवाड़ फाउंडेशन ट्रस्ट, महाराणा मेवाड़ ऐतिहासिक प्रकाश ट्रस्ट, राजमाता गुलाब कुंवर चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष थे.

अरविंद सिंह मेवाड़ की 3 संतानें हैं. जिसमें 2 बेटियां और 1 बेटा है. बेटे का नाम लक्ष्यराजसिंह है.  लक्ष्यराजसिंह भी पैलेस और ट्रस्ट से जुड़े कामकाज करते रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement