Advertisement

Rajasthan: श्रद्धालुओं से भरी कार ट्रेलर में जा घुसी, 3 महिला समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत

जयपुर में दिल्ली-अजमेर एक्सप्रेस वे पर सोमवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में तीन महिला शामिल हैं. वहीं इस हादसे में तीन लोगों की हालत गंभीर है. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद कार के परखच्चे उड़ गए थे. कार की हालत देखकर ही हादसे में हुए नुकसान का अंदाजा लगाया जा सकता है.

हादसे के बाद बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई कार हादसे के बाद बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई कार
विशाल शर्मा
  • जयपुर,
  • 18 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 1:54 PM IST

राजस्थान के जयपुर में दिल्ली-अजमेर एक्सप्रेस हाईवे पर सोमवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां सुबह-सुबह श्रद्धालुओं से भरी इको कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में जा घुसी. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. इसमें तीन महिला भी शामिल हैं. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. 

दुर्घटना की सूचना मिलते ही पर चंदवाजी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं पुलिस ने मृतकों के शव निम्स अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिए हैं. मिली जानकारी के अनुसार शाहपुरा के खातेड़ी मोहल्ला निवासी पवन बुनकर, संजना देवी, सुनील बुनकर, पवन बुनकर, नीम का थाना निवासी बीरबल, मोनिका और कपूरी देवी बुटाटी धाम से दर्शन कर वापस घर लौट रहे थे.

Advertisement

बुटाटी धाम से दर्शन कर घर वापस लौट रहे थे श्रद्धालु
बताया जाता है कि घर लौटने के दौरान श्रद्धालुओं से भरी कार सेवड़ माता मंदिर के पास पहुंचने पर अनियंत्रित होकर ट्रेलर से जा भिड़ी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. इस हादसे में कार सवार शाहपुरा के खातेड़ी निवासी पवन बुनकर, सजना देवी बुनकर, नीमकाथाना निवासी कपूरी देवी और मोनिका देवी की मौत हो गई.

तीन लोगों की हालत है गंभीर
दूसरी तरफ शाहपुरा निवासी सुनील, पवन व बीरबल घायल हो गए हैं. टक्कर लगने के बाद घायलों की चीख पुकार मच गई. उधर से गुजर रहे वाहन चालकों और आस पास के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर थाना प्रभारी सुगन सिंह राठौड़ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने मृतकों के शव मोर्चरी में रखवाए और उनके परिजनों को सूचना दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement