Advertisement

फ्रांस से आए टूरिस्ट की राजस्थान में मौत, दोस्त के साथ बाइक पर था सवार

पाली जिले में फ्रांस से आए टूरिस्ट की बाइक हादसे में मौत हो गई. पुलिस ने उसके शव को मर्चुरी में रखवाकर विदेश मंत्रालय को सूचना दे दी है. पुलिस का कहना है कि इस हादसे में स्थानीय युवक भी घायल हुआ है. उसे भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बुकलेज फ्रैंकोज क्लाउडे का पासपोर्ट. बुकलेज फ्रैंकोज क्लाउडे का पासपोर्ट.
भारत भूषण जोशी
  • पाली ,
  • 22 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 7:37 PM IST

राजस्थान के पाली जिले में फ्रांस के टूरिस्ट की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. घटना की जानकारी विदेश मंत्रालय को दी गई है. वहीं, शव को अस्पताल की मर्जुरी में रखवाया गया है. घटना में एक स्थानीय युवक भी घायल हुआ है. उसे इलाज के लिए जोधपुर रेफर किया गया है. 

दरअसल, हादसा जिले के रोहट के पास शनिवार दोपहर को हुआ है. फ्रांस के रहने वाले बुकलेज फ्रैंकोज क्लाउडे अपने दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर जोधपुर से उदयपुर जा रहे थे.

Advertisement

जैसे ही दोनों रोहट थाना क्षेत्र के लालकी फांटे के पास से गुजर रहे थे तभी उन लोगों की बाइक स्थानीय युवक से टकरा गई. इस हादसे में बुकलेज फ्रैंकोज क्लाउडे की मौके पर ही मौत हो गई वहीं उनका दोस्त गंभीर घायल हो गया. साथ ही स्थानीय व्यक्ति भी तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से घायल हो गया.

बाइक हादसे में विदेश की मौत.

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी और एंबुलेंस को बुलाया. मौके पर पहुंची पुलिस ने बुकलेज फ्रैंकोज के शव को बागड़ अस्पताल की मर्चुरी में भिजवाया. वहीं, घायलों को भी इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया है. गंभीर हालत होने के कारण स्थानीय युवक को बागड़ अस्पताल से जोधपुर रेफर कर दिया गया.

विदेश मंत्रालय को दी गई सूचना

पुलिस ने बुकलेज फ्रैंकोज की मौत की जानकारी विदेश मंत्रालय को दी है. शव को बागड़ अस्पताल में रखवाया गया है. पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर लिया गया है और मालमे में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement