Advertisement

Sikar: दोस्त के नाम से 50 हजार का लोन लेकर की हत्या, 72 घंटे में हत्या का आरोपी गिरफ्तार

सीकर में हुए एक ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि 50 हजार रुपये के लिए युवक ने अपने दोस्त की हत्या की फिर शव को नदी किनारे दफना दिया. हत्यारे को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.

हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया
सुशील कुमार जोशी
  • सीकर,
  • 25 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 10:54 PM IST

राजस्थान के सीकर में हुए एक ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही रानोली नदी किनारे मिट्टी में दबे शव को भी बरामद कर लिया. पुलिस ने 72 घंटे में इस केस का खुसाला करते हुए मृतक के दोस्त नरेंद्र सेन को गिरफ्तार किया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने अपने दोस्त नरेंद्र को शराब पिलाई. फिर पत्थर से वार कर उसकी हत्या कर दी. उसने मृतक जगदीश के नाम से 50 हजार रुपया का लोन लिया था. जिसकी किश्त वो नहीं दे पा रहा था. इसी के चलते उसने हत्या को अंजाम दिया.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने बताया कि रानोली थाने में मृतक की पत्नी विमला देवी ने शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने लिखा था कि 27 मार्च को शाम के समय उनका पति बाजार जाने की कहकर घर से कुरडाराम नाई की दुकान पर गया था. उसके बाद से उसके पति का फोन भी बंद आ रहा था और वह लौटकर वापस घर भी नहीं आया. परिजनों ने काफी दिनों तक जगदीश प्रसाद की तलाश भी की पर उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया. फिर 12 अप्रैल को थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई गई.  

50 हजार के लिए दोस्त ने की दोस्त की हत्या

इस दौरान 20 अप्रैल को रानोली की नदी की मिट्टी में दबा हुआ शव मिला. कपड़ों व अन्य सामान से मृतक की पहचान जगदीश कुमावत के तौर पर हुई. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने गहनता से जांच शुरू की और मृतक के साथ रहने वाले लोगों से पूछताछ शुरू की गई. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि नरेंद्र सेन ने ही जगदीश की हत्या की है.

Advertisement

आरोपी नरेंद्र सेन को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई. तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. नरेंद्र सेन ने करीब 8-9 लोन लिए हुए हैं. जिसमें से एक लोन 50 हजार का जगदीश प्रसाद के नाम से भी लिया हुआ था. जगदीश प्रसाद के लोन की किस्त नहीं चुकानी पड़े इसीलिए उसने हत्या कर दी.  

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 

आरोपी ने पुलिस को बताया कि वो जगदीश प्रसाद को अपनी ऑल्टो गाड़ी में बैठ कर ले गया और उसे शराब पिलाई. फिर किसी सुनसान जगह पर ले गया और पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर शव को गड्ढे में दफना दिया. लेकिन 20 अप्रैल को रानोली नदी में पुलिस को मिट्टी में दबा हुआ शव मिला और हत्यारे को भी पुलिस ने अरेस्ट कर लिया.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement