Advertisement

Rajasthan News: मौसी और भांजी का किडनैप फिर एक माह तक किया गैंगरेप, आरोपी फरार

Rajasthan Crime: चुरू में मौसी और भांजी का किडनैप कर गैंगरेप का मामला सामने आया है. पीड़ित परिवार की तरफ से स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई गई. इस घटना को अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा. दोनों युवतियों को बेंगलुरु से बरामद किया गया.

मौसी और भांजी का किडनैप फिर किया गैंगरेप मौसी और भांजी का किडनैप फिर किया गैंगरेप
विजय चौहान
  • चुरू ,
  • 03 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 4:21 PM IST

राजस्थान के चूरू में मौसी और भांजी का किडनैप कर उनके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया. आरोपियों ने ऑडियो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर यह घिनौना काम किया. बताया जा रहा है कि पीड़िता की मुख्य आरोपी पवन कुमार से फोन पर बात होती थी. पीड़िता के पिता की तरफ से शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.  

Advertisement

महिला थाना सीआई अरविंद कुमार भारद्वाज ने बताया कि एक शख्स ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी बेटी और साली के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया. उसकी साली गांव में रहने वाले पवन कुमार नाम के युवक से फोन पर बात करती थी. लेकिन जब उसे पता चला कि पवन पहले ही शादीशुदा है तो उसने बात करना बंद कर दिया. लेकिन पवन बार-बार उससे बात करने की कोशिश करता रहा. 

मौसी और भांजी का किडनैप कर गैंगरेप

आरोपी ने पवन ने ऑडियो और वीडियो वायरल करने दी धमकी दी. जिससे वह डर गई और युवती अपनी भांजी के साथ पवन से मिलने गांव के बाहर पहुंची. जहां पवन के साथ उसका दोस्त विक्रम भी मौजूद था. इन्होंने मिलकर दोनों का किडनैप किया और सालासर से दिल्ली और वहां से बेंगलुरु लेकर गए. जहां उन्हें एक कमरे में कैद कर दिया और एक माह तक जबरन दोनों के साथ गैंगरेप किया.

Advertisement

पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी 

आरोप है कि दोनों युवतियों को शराब पिलाई और कुछ कागजात व फोटो भी बनवाए. भालेरी थाना में दोनों युवतियो की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी. सर्विलांस की मदद से पता चला कि दोनों युवतियां बैंगलोर में हैं. इसके बाद बैंगलोर पुलिस की मदद से युवतियों का रेस्क्यू कर परिजनों को सौंपा. पुलिस ने दोनों का डीबी अस्पताल में मेडिकल करवाया और आरोपी युवकों के खिलाफ गैंगरेप, किडनैप का मामला दर्ज कर उन्हें पकड़ने में जुटी है. पुलिस का दावा है जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement