Advertisement

डॉलर बता बीच में छुपाकर बेच देता था साबुन... लाखों की ठगी करने वाला शातिर ठग गिरफ्तार

जयपुर में पुलिस ने अमेरिकन डॉलर दिखाकर भारतीय रुपया की ठगी करने वाले एक शातिर को गिरफ्तार किया है. पुलिस जांच में पता चला कि शातिर मोहम्मद हाफिज एक गैंग का मुख्य सरगना है, जिसके गुर्गे ऐसे ही कचरा बीनने का काम करते हैं. वे सभी कचरे में डॉलर मिलने की झांसा देकर व्यापारियों को अपने झांसे में ले लेते हैं.

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
विशाल शर्मा
  • जयपुर,
  • 23 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 10:46 PM IST

राजस्थान के जयपुर में पुलिस ने अमेरिकन डॉलर दिखाकर भारतीय रुपया की ठगी करने वाले एक शातिर को गिरफ्तार किया है. आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है. ताकि उसके बाकी साथियों तक पहुंचा जा सके. पुलिस को अंदेशा है कि गिरोह में कई और भी लोग हैं, जिन्होंने पहले भी कई वारदातों को अंजाम दिया है. उनको भी गिरफ्तार करने की संभावना है.

Advertisement

जयपुर के पूर्व पुलिस उपायुक्त कावेन्द्र सागर के मुताबिक, पीड़ित कृष्ण कुमार ने रिपोर्ट दी थी कि 16 अप्रैल को उसके पास एक अज्ञात शख्स द्वारा डॉलर दिखाकर डॉलर के बदले में भारतीय रुपया लेने को कहा. उसने झांसे में फंसाकर सुनसान जगह पर बुलाया. फिर उसने अमेरिकन डॉलर के बदले में 1 लाख रुपये मांगे, जो उन्होंने दे दिए. बदले में उसने एक बंडल का पैकेट दिया. 

ये भी पढ़ें- वीडियो कॉल पर महिला के उतरवाए कपड़े, फेक पुलिसवालों ने ऐसे ठगे 15 लाख

'पीड़ित को डॉलर की जगह साबुन की टिक्की मिली'

पैकेट के चारों तरफ अख़बार लिपटा था. बंडल को खोला तो उसके होश उड़ गए. क्योंकि उसमें डॉलर की जगह साबुन की टिक्की मिली. इसके बाद पीड़ित की शिकायत पर एक टीम का गठन कर मामले की जांच-पड़ताल की. फिर मालपुरा थाना पुलिस ने आरोपी मोहम्मद हाफिज को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पश्चिम बंगाल के जोलिंगर का रहने वाला है. 

Advertisement

'गैंग का मुख्य सरगना है गिरफ्तार आरोपी'

जांच में पता चला कि शातिर मोहम्मद हाफिज एक गैंग का मुख्य सरगना है, जिसके गुर्गे ऐसे ही कचरा बीनने का काम करते हैं. वे सभी कचरे में डॉलर मिलने की झांसा देकर व्यापारियों को लालच में लेते हैं. फिर सस्ते दामों में विदेशी डॉलर बेचने के बदले बड़ी रकम ऐंठ लेते हैं. आरोपी कागज के बंडल बना कर 1-2 डॉलर के असली नोट की गड्डियां बनाकर एक थैले में रखते हैं. 

'पुलिस को अंदेशा है कि गिरोह में कई और भी हैं ठग'

इसके बाद थैला खोलकर ऊपर के नोट दिखाकर और पुलिस का डर दिखाकर जल्दी से डील फाइनल कर फरार हो जाते हैं. गिरफ्तार आरोपी से पुलिस अब पूछताछ कर रही है, ताकि उसके बाकी साथियों तक पहुंचा जाए. पुलिस को अंदेशा है कि गिरोह में कई और भी ठग हैं, जिन्होंने पहले भी पहले भी कई वारदातों को अंजाम दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement