Advertisement

शादी वाले घर में फटे तीन गैस सिलेंडर, बेटियों के दहेज का सामान जलकर हुआ खाक

बाड़मेर मे शादी वाले घर में तीन गैस सिलेंडर फटने पूरे घर में आग लग गई. पीड़ित परिवार का कहना है कि सोने, चांदी के गहने  4 लाख की नगदी, कपड़े समेत शादी और घरेलू सामान जलकर राख हो गया. 13 मई को दो बेटियों की बारात आनी थी.

शादी वाले घर में फटे तीन गैस सिलेंडर शादी वाले घर में फटे तीन गैस सिलेंडर
दिनेश बोहरा
  • बाड़मेर ,
  • 11 मई 2023,
  • अपडेटेड 7:31 AM IST

राजस्थान के बाड़मेर में एक दर्दनाक घटना हुई. जहां शादी वाले घर में पाठ बिठाई की रस्म हुई थी. 13 मई को दो बेटियों की बारात आनी थी. लेकिन शादी से तीन दिन पहले 3 गैस सिलेंटर फटने हाराकार मच गया. शादी वाले घर में रखा सारा सामना, कपड़े, बर्तन, गहने सब कुछ जलकर खाक हो गया. परिवार के लोगों ने किसी तहर से बचकर अपनी जान बचाई. इस घटना में तीन महिलाएं घायल हुईं है, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. 

Advertisement

यह घटना चौहटन थाना क्षेत्र के साईंयों का तला नेतराड गांव में हुई. बताया जा रहा है कि जेठाराम के घर 13 मई को दो बेटियां मली और मांगी की शादी थी. घर में शादी के कार्यक्रम शुरू हो गए थे और मेहमानों के आने का दौर भी शुरू हो चुका था. बुधवार दोपहर को महिलाएं गीत गा रही थी. घर के पीछे बने छपरे में मेहमानों के लिए चाय बन रही थी.  इसी दौरान गैस रिसाव होने के कारण एक के बाद एक तीन सिलेंडर धमाकों के साथ फट गए.  हालांकि, सिलेंडर के तेज धमाकों के कारण तीन महिलाएं अचेत हो गई. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

गैस सिलेंडर फटने से 4 लोग झुलसे

 

शादी वाले घर में फटे तीन गैस सिलेंडर 

बताया जा रहा है कि कच्चे झौंपों ने जल्द ही आग पकड़ ली और देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया. आग की लपटें देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पास के कुंए से पानी निकाला और किसी तरह से आग पर काबू पाया गया. फिर ग्रामीणों ने प्रशासन को इसकी जानकारी दी. पीड़ित परिवार का कहना है कि सोने, चांदी के गहने  4 लाख की नगदी, कपड़े समेत शादी और घरेलू सामान जलकर राख हो गया. 

Advertisement
शादी वाले घर में रखा सारा सामना जलकर हुआ खाक

 

बेटियों के दहेज का सामान जलकर हुआ खाक

इस मामले पर एएसआई नेनाराम ने बताया कि साइयों का तला गांव में शादी के घर में गैस सिलेंडर में रिसाव के चलते आग लग गई.  जिसके बाद एक के बाद एक तीन सिलेंडर में विस्फोट हो गया. आगजनी के चलते 3 महिलाओं समेत 4 लोग घायल हुए हैं. चारों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आगजनी के बाद पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंची. पीड़ित परिवार का काफी नुकसान हुआ है. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement