Advertisement

उदयपुर ओढ़ा पुल ब्लास्ट: दूसरे दिन भी भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, मिले 300 जिलेटिन पेस्ट

अब आसपुर इलाके में बोरी से 300 जिलेटिन पेस्ट बरामद किए गए हैं. कल भी इसी इलाके से गोला बारूद बरामद किया गया था. महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा ने घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधिकारियों से सख्त एक्शन लेने के आदेश दिए थे. मामले में रेलवे अधिकारियों से भी पुलिस की बातचीत जारी है.

ओढ़ा रेलवे ब्रिज ब्लास्ट केस (फोटो आजतक). ओढ़ा रेलवे ब्रिज ब्लास्ट केस (फोटो आजतक).
जयकिशन शर्मा
  • उदयपुर,
  • 16 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:04 PM IST

उदयपुर-अहमदाबाद रेल मार्ग पर केवड़ा की नाल स्थित ओढ़ा रेलवे पुल ब्लास्ट मामले की जांच जारी है. दूसरे दिन भी यहां भारी तादाद में विस्फोटक बरामद किया गया है. अब आसपुर इलाके में बोरी से 300 जिलेटिन पेस्ट बरामद किए गए हैं. कल भी इसी इलाके से गोला बारूद बरामद किया गया था.

महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा ने घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधिकारियों से सख्त एक्शन लेने के आदेश दिए थे. मामले में रेलवे अधिकारियों से भी पुलिस की बातचीत जारी है. साथ ही इस केस में केंद्रीय एजेंसियों की भी मदद ली जा रही है.

Advertisement

मामले में डीजीपी उमेश मिश्रा से आजतक ने खास बातचीत की थी. इस बातचीत में उन्होंने बताया था कि उदयपुर की घटना के बाद पुलिस ने अवैध हथियार और गोला-बारुद की जांच शुरू कर दी है. डूंगरपुर जिले के आसपुर कस्बे में जिलेटिन के सात पैकेट पहले ही मिल चुके हैं. उन्होंने आगे कहा था कि ऐसा प्रतीत होता है कि उदयपुर की घटना के बाद अवैध खनन में शामिल कुछ लोगों ने डर से गोला-बारूद को सोम नदी में फेंक दिया हो. क्योंकि, धौलपुर में हथियार और गोला-बारूद की फैक्ट्री से गोला-बारूद की आपूर्ति की जाती थी. फिर भी सभी एंगल से जांच जारी है.

साथ ही डीजीपी ने यह भी कहा था कि उदयपुर और धौलपुर दोनों ही घटनाएं अवैध खनन के लिए उपयोग में लाए जाने वाले गोला-बारूद की अवैध तस्करी को दर्शाती हैं. यदि गोला-बारूद किसी कट्टरपंथी मानसिकता वाले व्यक्ति के हाथ लग जाए तो ऐसा होना बहुत ही खतरनाक साबित हो सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement