Advertisement

Borewell Rescue: 15 घंटे बाद बोरवेल से सुरक्षित निकली बच्ची, रेस्क्यू टीम ने सुरंग बनाकर बचाई जान

राजस्थान के दौसा जिले में 2 साल की बच्ची बुधवार की शाम बोरवेल (Borewell) में गिर गई थी, जिसे आज लगभग 15 घंटे के रेस्क्यू के बाद सकुशल निकाल लिया गया है. बच्ची को कलेक्टर खुद गोद में लेकर बाहर आए तो मौके पर बड़ी संख्या में मौजूद लोग खुशी से भावुक हो गए और जयकारे लगाने लगे.

रेस्क्यू में जुटी टीमें. रेस्क्यू में जुटी टीमें.
संदीप मीणा
  • दौसा,
  • 19 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST

राजस्थान के दौसा (Dausa) में बांदीकुई उपखंड के वार्ड नंबर 2 में दो साल की बच्ची नीरू बोरवेल (Borewell) में गिर गई थी. इसके बाद एक लंबा और चुनौतीपूर्ण रेस्क्यू ऑपरेशन चला. बच्ची बुधवार की शाम खेलते-खेलते बोरवेल में गिरी थी. जब इस घटना के बारे में लोगों को पता चला तो हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही दौसा जिला प्रशासन, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें तत्काल मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू शुरू किया गया.

Advertisement

रेस्क्यू ऑपरेशन बेहद संवेदनशील और चुनौतीपूर्ण था, क्योंकि बोरवेल लगभग 35 फीट गहरा था. पहले मौके पर जेसीबी और एलएनटी मशीनों की मदद से बोरवेल के पास 40-50 फीट गहराई का गड्ढा खोदा गया, ताकि एक टनल बनाकर बच्ची तक पहुंचा जा सके. यह प्रक्रिया बेहद सावधानी से की गई, ताकि बोरवेल में फंसी बच्ची को कोई समस्या न हो.

रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान बच्ची को ऑक्सीजन पहुंचाई गई, ताकि उसकी स्थिति स्थिर बनी रहे. इसके साथ ही खाने के लिए केले दिए गए. रेस्क्यू टीम ने बच्ची के आत्मविश्वास को बनाए रखने के लिए भी उपाय किए. बच्ची की मां को बच्ची को आवाज देने को कहा गया, ताकि मां की आवाज सुनकर बच्ची को संबल मिल सके.

यह भी पढ़ें: 20 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 2 साल का मासूम, 20 घंटे बाद किया गया रेस्क्यू

Advertisement

लगभग 15 घंटे के प्रयास के बाद एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने सफलतापूर्वक बच्ची को बोरवेल से सुरक्षित बाहर निकाल लिया. जैसे ही बच्ची को बाहर लाया गया, मौके पर मौजूद लोगों ने खुशी से जयकारे लगाने शुरू कर दिए. जिला कलेक्टर देवेंद्र यादव खुद बच्ची को गोद में लेकर बाहर आए. यह दृश्य वहां मौजूद सभी लोगों के लिए बेहद भावुक और खुशी से भरा हुआ था.

नीरू को तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई गई. डॉक्टरों ने कहा कि बच्ची को कोई गंभीर चोट नहीं आई है, लेकिन एहतियात के तौर पर उसकी जांच की जाएगी.

इस रेस्क्यू ऑपरेशन में प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमें और स्थानीय लोगों का सहयोग रहा. क्षेत्र में बच्ची के सकुशल बाहर आने के बाद राहत और खुशी का माहौल है. लोगों का कहना है कि खुले बोरवेल कितने खतरनाक हैं, समझा जा सकता है. इन्हें समय रहते बंद किया जाना चाहिए, ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement