Advertisement

गैंगरेप के बाद छात्रा ने किया सुसाइड, स्थानीय लोगों ने की नारेबाजी, CM से लगाई मदद की गुहार

चूरू में एक छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. पीड़ित परिजनों का आरोप है कि गैंगरेप के बाद आरोपी उसका वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहे थे. जिससे परेशान होकर उसने यह कदम उठाया. आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
विजय चौहान
  • चूरू ,
  • 13 मई 2024,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST

राजस्थान के चूरू से एक 11वीं क्लास की छात्रा के सुसाइड किए जाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि गैंगरेप के बाद उसका वीडियो वायरल करने की धमकी से परेशान होकर छात्रा यह कदम उठाया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को ज्ञापन भेज न्याय की गुहार लगाई है. 
 
पीड़िता के पिता ने कस्बे में रहने वाले रोहित सांसी, जावेद खान, मोहसिन खान, यूनुस खान पर बेटी को परेशान कर धमकी देने का आरोप लगाया है. पीड़ित पिता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया का 10 मई को रोहित, जावेद व अन्य उसकी पुत्री को जिम में ले गए और दो लड़कों ने बाहर से ताला लगा दिया.

Advertisement

गैंगरेप पीड़िता ने की खुदकुशी 

15 मिनट बाद दो लड़के जिम के अंदर से बाहर आए और बाहर खड़े लड़के अंदर गए. जब गांव के एक व्यक्ति द्वारा जिम खोलकर देखा तो रोहित उनकी बेटी के साथ गलत काम कर रहा था. बेटी ने घर पहुंचकर बताया कि उसे नशीला पदार्थ खिलाकर गैंगरेप किया गया. साथ ही आरोपियों ने किसी को कुछ भी बताने पर वीडियो वायरल और लड़की पिता के जान से मारने की धमकी दी. इस घटना के बाद कस्बे के लोगों ने बाजार बंद कर नारेबाजी की. पुलिस प्रशासन और मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई. 

पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की

इससे परेशान होकर छात्रा ने जहर खा लिया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पीड़ित परिवार ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग करी है. इस मामले पर सब इंस्पेक्टर देवी सहाय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement