Advertisement

Dholpur: क्लास टीचर ने मारकर स्कूल से निकाला, नाले के किनारे मिला छात्रा का बैग

धौलपुर में एक सरकारी स्कूल के छठी क्लास में पढ़ने वाली छात्रा अचानक गायब हो गई. बताया जा रहा है कि क्लास टीचर ने उसे पीटकर स्कूल से बाहर निकाल दिया था, उसके बाद से वह घर नहीं लौटी. परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका सता रही है. उन्होंने स्कूल की शिक्षिका के खिलाफ महिला थाने में केस दर्ज कराया है.

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
उमेश मिश्रा
  • धौलपुर ,
  • 14 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:18 PM IST

राजस्थान के धौलपुर में एक सरकारी स्कूल के छठी क्लास में पढ़ने वाली छात्रा अचानक गायब हो गई. बताया जा रहा है कि क्लास टीचर ने उसे पीटकर स्कूल से बाहर निकाल दिया था, उसके बाद से वह घर नहीं लौटी. काफी ढूंढने के बाद अबतक उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया है. जिसके बाद स्थानीय महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई गई. 

Advertisement

परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका सता रही है. उन्होंने स्कूल की शिक्षिका के खिलाफ महिला थाने में केस दर्ज कराया है. छात्रा के पिता ने बताया कि उनकी 11 साल की बच्ची आदर्श नगर के सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छठी क्लास में पढ़ती थी.

छठी क्लास में पढ़ने वाली छात्रा हुई गायब

बच्ची के पिता ने बताया कि 12 फरवरी को वह रोज की तहर स्कूल गई थी. उस दिन क्लास में पेन को लेकर उसका अन्य विद्यार्थियों से विवाद हो गया. जिसके बाद क्लास टीचर ने बच्ची को पीटा और स्कूल से बाहर निकाल दिया. 

पुलिस ने क्लास टीचर के खिलाफ केस दर्ज किया

इसके बाद बच्ची का स्कूल बैग गांव के बाहर एक नाले के पास पड़ा हुआ मिला. जिससे परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका सता रही है. इस मामले पर पुलिस उप अधीक्षक सुरेश सांखला ने बताया कि एक 11 साल की बच्ची स्कूल से घर नहीं लौटी. बच्ची के पिता ने महिला थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. उनका आरोप है कि स्कूल में टीचर ने उसके साथ मारपीट की थी तब से वह घर नहीं लौटी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement