Advertisement

15 घंटे पहले जहां खिंचवाई थी फोटो वहीं मिली लाश, मावठा सरोवर में डूबने से 6 साल की बच्ची की मौत

अपने माता-पिता के साथ जयपुर स्थित विश्व प्रसिद्ध आमेर किला घूमने आई 6 वर्षीय बच्ची की मावठा सरोवर में डूबने से मौत हो गई. 15 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस के जवानों ने बच्ची का शव आमेर सरोवर से बाहर निकाला. इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल. माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल.
विशाल शर्मा
  • जयपुर,
  • 24 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 6:11 PM IST

जयपुर के विश्व प्रसिद्ध आमेर किले में अपने माता-पिता के साथ घूमने आई 6 साल की बच्ची की मावठा सरोवर में डूबने से मौत हो गई. 15 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस के जवानों ने बच्ची का शव आमेर सरोवर से बाहर निकाला. इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, बच्ची की मौत से माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, 6 वर्षीय बच्ची मिष्टी मंडल शुक्रवार को अपने माता-पिता के साथ जोधपुर से आमेर घूमने आई थी. देर शाम आमेर पैलेस घूमने के बाद वे सभी नीचे दिल-ए-आराम बाग में घूम रहे थे. इस दौरान 6 वर्षीय बच्ची अचानक लापता हो गई. माता-पिता ने आसपास में काफी तलाश की, लेकिन बच्ची नहीं मिली. इसके बाद आमेर पुलिस को सूचना दी गई.

ये भी पढ़ें- क्या जयपुर से बेंगलुरु स्टेशन आया मीट कुत्ते का है? करनी पड़ी पुलिस की तैनाती, FSSAI ने सैंपल लेकर शुरू की जांच

सूचना मिलते ही आमेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के इलाके से सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया. इसके बाद बच्ची के पिता ने आमेर थाने में बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. फिर पुलिस ने मावठा सरोवर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें बच्ची घूमती नजर आई. ऐसे में बच्ची के आमेर के मावठा सरोवर में गिरने की आशंका को देखते हुए सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीमों ने आमेर मावठा सरोवर में बच्ची की तलाश शुरू की.

Advertisement

शनिवार सुबह बच्ची का शव मावठा के पानी से हुआ बरामद

शुक्रवार देर रात तक एसडीआरएफ के जवानों ने गहरे तालाब में तलाशी अभियान चलाया, लेकिन बच्ची नहीं मिली. इसके बाद शनिवार सुबह बच्ची का शव मावठा के पानी से बरामद हुआ. बता दें कि घटना से पहले बच्ची के माता-पिता ने उसी मावठा के सामने बच्ची की यादगार के लिए फोटो भी खिंचवाई थी. लेकिन, उन्हें नहीं पता था कि यह फोटो उसकी आखिरी याद बन जाएगी. घटना से सहमे माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement