Advertisement

जयपुर एयरपोर्ट पर DRI की बड़ी कार्रवाई, मिक्सर मशीन में छिपा 60 लाख का सोना बरामद

जयपुर एयरपोर्ट पर डीआरआई टीम ने 60 लाख रुपये मूल्य का 700 ग्राम सोना जब्त किया, जो मिक्सर मशीन के अंदर छिपाया गया था. आरोपी शारजाह से एयर अरबिया फ्लाइट से आया था. मंगलवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया है. पिछले 10 दिनों में जयपुर एयरपोर्ट पर यह तीसरा मामला है, जब डीआरआई टीम ने सोने की तस्करी को नाकाम किया है.

AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर). AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
देव अंकुर
  • जयपुर,
  • 04 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:48 PM IST

जयपुर एयरपोर्ट पर राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की टीम ने 60 लाख रुपये कीमत का सोना जब्त किया है. यह सोना एक मिक्सर मशीन में बेहद चालाकी से छिपाया गया था.

डीआरआई अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी सोमवार रात शारजाह से एयर अरबिया फ्लाइट से जयपुर पहुंचा था. संदेह होने पर उसकी तलाशी ली गई, जिसमें उसके सामान में मिक्सर ग्राइंडर मशीन पाई गई. जब टीम ने मशीन को ध्यान से चेक किया, तो पाया कि मिक्सर मशीन के अंदरूनी हिस्से को अलग कर उसमें 700 ग्राम सोना छुपाया गया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें- प्राइवेट पार्ट में एक किलो सोना ला रहा था, एयरपोर्ट अफसरों ने पकड़ा तो अस्पताल ले जाकर निकलवाया

जिस मिक्सर मशीन में छिपाकर रखा था सोना.

जांच के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया

डीआरआई टीम ने आरोपी को तुरंत हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की और मंगलवार को न्यायालय में पेश किया. अधिकारियों ने बताया कि आरोपी सोना तस्करी के एक बड़े नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है, जिसकी आगे जांच की जा रही है.

10 दिनों में जयपुर एयरपोर्ट पर तीसरा मामला

जानकारी के मुताबिक, पिछले 10 दिनों में जयपुर एयरपोर्ट पर यह तीसरा मामला है, जब डीआरआई टीम ने सोने की तस्करी को नाकाम किया है. लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच और सख्त कर दी गई है. डीआरआई अधिकारी अब इस मामले में यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या यह एक संगठित तस्करी गिरोह का हिस्सा है और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement