Advertisement

अधिकारी पर लगा नाबालिग से रेप का आरोप, लोगों ने पेड़ से बांधकर पीटा

नाबालिग का कहना है कि घर पर कोई नहीं थी. अधिकारी आए और मुझे मोबाइल दिलाने का बोलकर साथ ले गए फिर मेरे साथ रेप किया. जब मैंने उनका विरोध किया तो मुझ पर चाकू से हमला किया. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
गोपाल लाल माली
  • करौली,
  • 12 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 9:36 PM IST

हाल ही में राजस्थान सरकार ने प्रदेश की महिलाओं और लड़कियों को फ्री मोबाइल देने की घोषणा की है. पात्रों के पास सरकारी की ओर से मैसेज भी आने लगे हैं और हर शहर में सेंटर बनाए गए हैं, जहां से मोबाइल लिया जा सकेगा. आरोपी है कि इसी बात का फायदा उठाकर सरकारी कर्मचारी ने 17 साल की नाबालिग का रेप किया. घटना गंगापुर सिटी जिले के टोडाभीम की है. कथित आरोपी जलदाय विभाग में कैशियर के पद पर काम करता है. लोगों ने कैशियर को पेड़ से बांध कर पीटा. टोडाभीम थाना अधिकारी बृजेश कुमार मीणा ने पीड़िता की शिकायत पर कैशियर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

दरअसल, मामला 10 अगस्त का है. सुबह करीब 11 बजे नाबालिग अपने घर पर अकेली थी. उसकी मां किसी काम से बाहर गई हुई थी और पिता जयपुर गए थे. इस दौरान गंगापुर जिले में वजीरपुर का रहने वाला जलदाय विभाग टोडाभीम के एक्सईएन कार्यालय में कैशियर के पद तीन साल से कार्यरत युवक नाबालि के घर पहुंचा. 

बातों में फंसाकर ले गया नाबालिग को साथ

उसने नाबालिग को फ्री में मोबाइल दिलाने का झांसा दिया. नाबालिग से कहा कि राज्य सरकार फ्री में मोबाइल दे रही है. योजना में तेरा नाम आया है. इसलिए मेरे साथ चलो, मोबाइल दिलाकर लाता हूं नहीं तो बाद में मोबाइल खत्म हो जाएंगे. तब पीड़िता ने उससे कहा कि मैं यह बात मां को यह बात देती हूं. इस पर कैशियर ने पीड़िता से कहा कि मोबाइल लेकर आने के बाद मां को आकर बोल देंगे.

रेप किया फिर मारा चाकू

Advertisement

नाबालिग कैशियर की बातों में आ गई और उसके साथ चली गई. नाबालिग का आरोप है कि टोडाभीम के रास्ते में पढ़ने वाले एक मकान में कैशियर ने उसका रेप किया. इसके बाद ईदगाह वाले रास्ते पर उसे छोड़कर चला गया. नाबालिग का कहना है कि रेप का विरोध करने पर कैशियर ने उसे चाकू मारकर घायल भी किया.  

आरोपी को पकड़कर पीटा, पुलिस मामले की जांच में जुटी

नाबालिग ने परिवार को यह बात बताई. इसके बाद पिता से साथ थाने जाकर कैशियर के FIR दर्ज करवाई. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में रिपोर्ट दर्ज की है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. साथ ही पुलिस ने बताया कि  जैसे ही यह बात इलाके के लोगों को पता चली तो उन लोगों ने सुनील को पकड़ लिया. उसे पेड़ से बांधकर जमकर पीटा. बाद में उसे जाने दिया. केस दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement