Advertisement

गर्मी से बचने के लिए रेड लाइट पर लगाया ग्रीन नेट, जयपुर ग्रेटर नगर निगम की अनूठी पहल

जयपुर में लोगों को 40 डिग्री से ज्यादा की गर्मी से राहत दिलाने के लिए रेड लाइट पर ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है. इससे दोपहिया वाहन चालकों को सड़क पर चलते समय लाल बत्ती पर रुकने पर चिलचिलाती धूप से कुछ राहत मिलेगी. जयपुर नगर निगम ग्रेटर की महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने बताया कि आने वाले दिनों में सभी ट्रैफिक प्वाइंट्स पर ग्रीन नेट लगाया जाएगा.

रेड लाइट पर ग्रीन कॉरिडोर रेड लाइट पर ग्रीन कॉरिडोर
विशाल शर्मा
  • जयपुर,
  • 11 मई 2024,
  • अपडेटेड 10:06 PM IST

राजस्थान में भीषण गर्मी कहर बरपा रही है. इससे बचने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं. इस बीच जयपुर में लोगों को 40 डिग्री से ज्यादा की गर्मी से राहत दिलाने के लिए रेड लाइट पर ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है. इससे दोपहिया वाहन चालकों को सड़क पर चलते समय लाल बत्ती पर रुकने पर चिलचिलाती धूप से कुछ राहत मिलेगी.

Advertisement

यह पहल जयपुर ग्रेटर नगर निगम ने की है. जयपुर नगर निगम ग्रेटर की महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने बताया कि भीषण गर्मी में सड़कों पर दोपहिया वाहन चलाने वालों पर मानो आग बरस रही है. उधर, सूरज की गर्मी के कारण कार के AC भी फेल हो रहे हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए जयपुर ग्रेटर नगर निगम ने आम जनता के लिए रामबाग ट्रैफिक सिग्नल पर ग्रीन नेट लगाया है.

ये भी पढ़ें- Jaipur: जमानत से छूटते ही शख्स ने अस्पताल में की चाकूबाजी, 1 की मौत कई घायल

महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर.

'सभी ट्रैफिक प्वाइंट्स पर ग्रीन नेट लगाया जाएगा'

हालांकि, ये तो सिर्फ शुरुआत है और आने वाले दिनों में जयपुर के सभी ट्रैफिक प्वाइंट्स पर ग्रीन नेट लगा दिया जाएगा. वहीं, जयपुर के रामबाग सर्किल स्थित ट्रैफिक सिग्नल पर लगाए गए ग्रीन कॉरिडोर को लेकर लोगों का कहना है कि रेड लाइट पर करीब एक से डेढ़ मिनट तक रुकना पड़ता है.

Advertisement

'ग्रीन नेट के अलावा सड़कों पर पानी से छिड़काव'

दोपहर में लाइट पर रुकना आग पर खड़े होने जैसा है. ऐसे में नगर निगम जयपुर की ये पहल भीषण गर्मी से राहत दिला रही है. आपको बता दें कि नगर निगम ग्रीन नेट के अलावा सड़कों पर पानी के छिड़काव और स्मोक गन से पीने के पानी की भी व्यवस्था कर रहा है, ताकि गर्मी से बचा जा सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement