Advertisement

मातम में बदली शादी की खुशियां, सात फेरे लेने से पहले ही उठी दूल्हे की अर्थी

राजस्थान के झालावाड़ में एक शादी की खुशियां मातम में बदल गई. बुधवार को शादी होनी थी लेकिन उससे पहले ही खेत में करंट लगने से दूल्हे की मौत हो गई. अब लोग बारात निकालने की जगह उसके अंतिम यात्रा की तैयारी कर रहे हैं. दूल्हे की मौत के बाद दुल्हन के परिवार में कोहराम मच गया है.

शादी से पहले दूल्हे की मौत शादी से पहले दूल्हे की मौत
फिरोज़ खान
  • झालावाड़,
  • 22 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:27 AM IST

राजस्थान के झालावाड़ में एक शादी की खुशियां मातम में बदल गई. शादी से पहले दूल्हे की करंट लगने से मौत हो गई. घटना खानपुर तहसील के ओदपुर गांव की है जहां दूल्हे की मौत के बाद परिवार और दुल्हन के घर कोहराम मच गया.

रिपोर्ट के मुताबिक 27 साल का बहादुर सिंह सुबह खेत पर पानी की मोटर बंद करने गया था. मोटर में करंट आने की वजह से बहादुर सिंह वहीं बेहोश हो गया और जब सुबह तक घर नहीं लौटा तो उसके भाई उसे देखने खेत में पहुंचा. 

Advertisement

बहादुर सिंह ट्रांसफॉर्मर के पास पड़ा हुआ था जिसके बाद उसका भाई उसे तुरंत उठाकर कोटा जिले के सागोद सीएचसी लेकर गया जहां डाक्टर ने दूल्हे को मृत घोषित कर दिया. बता दें कि उसकी शादी होने वाली थी और घर पर मेहमान भी पहुंच चुके थे.

बहादुर सिंह के परिजनों ने बताया कि बहादुर की शादी 22  फरवरी बुधवार को कोटा में खुशबू कुमारी मीणा नाम की युवती से होनी थी. शादी को लेकर दूल्हा-दुल्हन दोनों बहुत खुश थे.

दोनों घरों में शादी की जोरदार तैयारियां चल रही थी और सजावट के साथ ही निमंत्रण कार्ड भी बंट चुके थे. परिवार में बड़ा होने के कारण दूल्हा बहादुर सिंह की कई जिम्मेदारियां थी.  दूल्हे के पिता की मौत 17 साल पहले ही हो चुकी है.

बहादुर सिंह दसवीं तक की पढाई कर चुका था और गांव में खेती का काम कर रहा था. उसका छोटा भाई रामविलास मीणा पढाई कर रहा है. जैसे ही बहादुर की मौत की खबर मिली दूल्हे के घर मे ही नहीं पूरे गांव मे सन्नाटा पसर गया. अब गांव में बारात की जगह बहादुर सिंह की अतिम संस्कार की तैयारी चल रही है.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement