Advertisement

Jodhpur: हस्तशिल्प मेले में 7000 किलो स्क्रैप से बनाया शिवलिंग, 3 राज्यों से मंगवाया गया स्क्रैप

जोधपुर में शुक्रवार से हस्तशिल्प मेला शुरू हो रहा है. इस बार मेले में 7 हजार किलो लोहे के स्क्रैप से 31 फीट की शिव प्रतिमा तैयार की गई है. साथ ही 38 फीट का त्रिशूल और 13 फीट का शिवलिंग भी बनाया गया है. जो मेले का मुख्य केंद्र रहेगा. शिव प्रतिमा को बनाने में 25 से 30 लाख रुपये की लागत आई है.

7000 किलो स्क्रैप से बने 31 फीट ऊंचे शिव (फोटो-आजतक) 7000 किलो स्क्रैप से बने 31 फीट ऊंचे शिव (फोटो-आजतक)
अशोक शर्मा
  • जोधपुर ,
  • 06 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:49 AM IST

राजस्थान के जोधपुर में आज से हस्तशिल्प मेला शुरू हो गया है. इस बार मेले में 7 हजार किलो लोहे के स्क्रैप से 31 फीट की शिव प्रतिमा तैयार की गई है. साथ ही 38 फीट का त्रिशूल और 13 फीट का शिवलिंग भी बनाया गया है. बताया जा रहा है कि शिव प्रतिमा को बनाने के लिए लोहे का स्क्रैप गुजरात, महाराष्ट्र के अलावा राजस्थान के कई जिलों से मंगवाया गया था. इस मेले का आयोजन 6 जनवरी से 15 जनवरी तक किया जाएगा.

Advertisement

हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर अजय शर्मा ने बताया कि 2 महीने में तकरीबन 100 से ज्यादा कारीगरों ने इस प्रतिमा को तैयार किया. इसके लिए स्पेशल 3D डिजाइनर एक्सपर्ट यूपी से बुलाए गए थे. इनकी देख रेख में 7 हजार किलो स्क्रैप से 31 फीट ऊंची शिव प्रतिमा को बनाया गया. शिव प्रतिमा को बनाने में 25 से 30 लाख रुपये की लागत आई है. 

6 जनवरी से शुरू होगा हस्तशिल्प मेला

मूर्ति, त्रिशूल और शिवलिंग का वजन 8500 किलोग्राम है. प्रतिमा को 100 से ज्यादा कारीगरों ने मिलकर तैयार किया. स्टील की चद्दर के टुकड़ों के अलावा साइकिल के पार्ट्स, पाइप के टुकड़े व रिंच पाने का इस्तेमाल किया गया है.  कोरोना की वजह से दो साल तक इस मेले का आयोजन नहीं हो पाया था.

इस मेले के दौरान यहां पर 700 से ज्यादा स्टॉल लगाए जाएंगे. जिनमें आर्ट, टेक्नोलॉजी, खानपान, हैंडीक्राफ्ट के साथ कई तरह के स्टाल होंगे. यहां पर देश के कई राज्यों के उत्पाद भी मिलेंगे. बच्चों के लिए एक्टिविटी, युवाओं के लिए सेमिनार होंगे. प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस मेले का उद्धाटन करेंगे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement