Advertisement

पत्नी का गला काटकर पहुंच गया थाने, पुलिस से कहा- मैंने हत्या की है

Rajasthan News: राजस्थान के हनुमानगढ़ में एक शख्स अपनी पत्नी का गला काटकर थाने पहुंच गया. उसने पुलिस से कहा कि मैंने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है. यह सुनकर पहले तो थाने में मौजूद थानेदार और सभी पुलिसकर्मी को भरोसा नहीं हुआ. फिर उस शख्स के कहे अनुसार मौके पर जाकर जांच की गई तो घटना सच्ची निकली.

हनुमानगढ़ में पति ने की पत्नी की हत्या हनुमानगढ़ में पति ने की पत्नी की हत्या
गुलाम नबी
  • हनुमानगढ़,
  • 22 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST

हनुमानगढ़ जंक्शन के सुरेशीया कॉलोनी के वार्ड नंबर 56 में पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. उसने पहले पत्नी का गला धारदार हथियार से काट दिया. फिर खुद ही पुलिस स्टेशन पहुंच गया. वहां जाकर उसने थानेदार के सामने अपना अपराध स्वीकार किया और कहा कि मैंने ही अपनी पत्नी की हत्या की है. 

जंक्शन थाना प्रभारी सतपाल बिश्नोई के अनुसार रमेश नाम का एक व्यक्ति थाने पहुंचा. उसने कहा कि मैंने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है. इसके बाद  मामले की जांच के लिए पुलिस बल मौके पर पहुंची. वहां एक चारपाई पर महिला का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था. 

Advertisement

पत्नी पर शक करता था पति
थाना प्रभारी के अनुसार मृतका के मायके वालों ने बताया कि उनकी बेटी एकता का उसके पति रमेश के साथ अक्सर झगड़ा होता  था. उसका पति उस पर शक करता था. इसी वजह से उसने धारदार हथियार से रात के समय उसकी निर्मम हत्या कर दी.  रमेश घड़साना का रहने वाला है जो हनुमानगढ़ जंक्शन की सुरेशीया कॉलोनी के वार्ड नंबर 56 में किराए के मकान में रहता था.

गहरी नींद में सो रहे थे बच्चे, मां की हो चुकी थी हत्या
मृत महिला के तीन बच्चे हैं. इसमें दो बेटे और एक बेटी है. सभी बच्चे की उम्र 7 से 10 साल के बीच है. हत्या के समय सभी बच्चे सो रहे थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को जगाया. अब यह बच्चे बिन मां के हो गए हैं और उनका हत्यारा पिता भी  जेल चला जाएगा. मौके पर पहुंचे मृत महिला एकता के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement