Advertisement

भिवानी कांड: मृतकों के परिवार को 20-20 लाख रुपये देगी गहलोत सरकार, सरकारी नौकरी का भी ऐलान

हरियाणा के भिवानी में मारे गए दोनों मृतकों के परिवार को राजस्थान सरकार 20-20 लाख रुपये का मुआवजा देगी. गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री जाहिदा खान ने कहा कि इस मामले में गहलोत सरकार संवेदनशील है.

भिवानी कांड (फाइल फोटो) भिवानी कांड (फाइल फोटो)
सुरेश फौजदार
  • भरतपुर,
  • 17 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:09 PM IST

हरियाणा के भिवानी में मारे गए दोनों मृतकों के परिवार को राजस्थान सरकार 20-20 लाख रुपये का मुआवजा देगी. गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री जाहिदा खान ने बताया इस मामले में गहलोत सरकार संवेदनशील है. हमने जांच के लिए एक कमेटी बनाई है. दोनों पीड़ित परिवार को 20-20 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. 

भरतपुर की गाओ में आयोजित में राज्यमंत्री जाहिरा खान ने हिस्सा लिया और वहां उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि मृतकों के परिजनों को 15-15 लाख रुपये राजस्थान सरकार की तरफ से, 5-5 लाख रुपये मंत्री जाहिदा खान और 50-50 हजार रुपये पहाड़ी प्रधान साजिद द्वारा मुआवजा के रूप में दिया जाएगा. इसके अलावा पीड़ित परिवारों के सदस्यों को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी.

Advertisement

गहलोत सरकार में मंत्री जाहिरा खान ने कहा कि पीड़ित परिवार पुलिस की जांच से खुश है. एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है. जांच को लेकर पुलिस ही कुछ कह सकती है. मुझे मौत की वजह से बारे में जानकारी नहीं है. इस पंचायत में सहमति के बाद दोनों मृतकों के शवों को नमाज के बाद सुपुर्द-ए-खाक किया गया. परिजनों और ग्रामीणों ने मांग करते हुए कहा कि सभी आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द हो. 

हरियाणा-राजस्थान पुलिस साथ कर रहीं काम: गहलोत

वहीं इस घटना को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि भरतपुर के घाटमीका निवासी दो लोगों की हरियाणा में हत्या निंदनीय है. राजस्थान एवं हरियाणा पुलिस समन्वय बनाकर कार्रवाई कर रही हैं. एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है एवं शेष आरोपियों की तलाश जारी है. राजस्थान पुलिस को सख्त कार्रवाई हेतु निर्देशित किया है. 

Advertisement

बोलेरो गाड़ी समेत जिंदा जला दिया

बता दें कि हरियाणा के भिवानी में लोहारू थाना इलाके में एक बोलेरो गाड़ी समेत दो लोगों को जिंदा जला दिया गया था. इसी गाड़ी में दोनों के कंकाल मिले, जिनकी पहचान भरतपुर निवासी जुनैद और नासिर के रूप में हुई. वारदात को अंजाम देने का आरोप बजरंग दल के पांच लोगों पर लगा है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है. 

पीड़ित परिवार ने लगाया ये आरोप 

भरतपुर जिले में गोपालगढ़ थाना इलाके के गांव घाटमीका निवासी खालिद ने पुलिस थाने में 15 फरवरी को शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके चचेरे भाई जुनैद और नासिर को हरियाणा के रहने वाले अनिल, श्रीकांत, रिंकू सैनी, लोकेश सिंगला और मोनू जंगल ने अगवा कर लिया है. ये पांचों लोग बजरंग दल से जुड़े हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement