Advertisement

जोधपुर में होगा सभी हाई स्पीड ट्रेनों का ट्रायल, राजस्थान में इन 9 स्टेशनों पर रुकेगी बुलेट ट्रेन! जानें प्लान

देश में चलने वाली हाई स्पीड ट्रेनें सबसे पहले अब राजस्थान में दौड़ेंगी. भारत का पहला हाई स्पीड ट्रेनों का ट्रायल ट्रैक राजस्थान के नावां सिटी रेलवे स्टेशन के पास बन रहा है. वहीं, बुलेट ट्रेन के 9 रेलवे स्टेशन भी बनेंगे. आइए जानते हैं पूरा प्लान.

Bullet train Bullet train
हिमांशु शर्मा
  • अलवर,
  • 29 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST

राजस्थान में दुनिया का पहला हाई स्पीड ट्रेनों का ट्रायल ट्रैक बन रहा है. अब, यहीं से देश की सभी हाई स्पीड ट्रेनों का ट्रायल होगा. देश में चलने वाली हाई स्पीड ट्रेनें सबसे पहले अब राजस्थान में दौड़ेंगी. भारत का पहला हाई स्पीड ट्रेनों का ट्रायल ट्रैक राजस्थान के नावां सिटी रेलवे स्टेशन में बन रहा है. अभी तक 27 किलोमीटर ट्रैक का काम पूरा हो चुका है. इस ट्रैक को एडवांस इंस्ट्रूमेंट से लैस किया जाएगा. इस ट्रैक पर 220 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनों का ट्रायल हो सकेगा. रेलवे ट्रैक पर घुमाओ, ब्रिज और खतरनाक मोड़ बनाए जा रहे हैं ताकि प्रत्येक एंगल से ट्रेनों का टेस्ट हो सके.

Advertisement

दिसंबर 2025 तक बनकर तैयार होगा ट्रैक
उत्तर पश्चिम रेलवे की जनसंख्या अधिकारी शशि किरण ने बताया कि जोधपुर रेलवे मंडल में नावा सिटी स्टेशन के पास 64 किलोमीटर लंबा एक स्पेशल रेलवे ट्रैक तैयार किया जा रहा है. इस ट्रैक पर 27 किलोमीटर लंबा ट्रैक का काम पूरा हो चुका है. दिसंबर 2025 तक यह ट्रैक बनकर तैयार होगा. इस ट्रैक के निर्माण में करीब 820 करोड रुपये खर्च होंगे. सीपीआरओ ने कहा कि यह ट्रैक दुनिया का सबसे लंबा हाई स्पीड ट्रेनों का ट्रायल/टेस्ट ट्रैक होगा. देश में चलने वाली सभी हाई स्पीड, वंदे भारत और अन्य सभी सामान्य ट्रेनों का ट्रायल इस ट्रैक पर किया जाएगा. लोकोमोटिव और कोच के अलावा इस ट्रैक को हाई स्पीड एक्सल लोड वैगन के ट्रायल के लिए भी प्रयोग में लिया जाएगा.

ट्रैक पर बन रहे करीब 34 छोटे ब्रिज 
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि इस ट्रैक पर करीब 34 छोटे ब्रिज बन रहे हैं. इसमें से ज्यादातर काम पूरा हो चुका है. ट्रैक की भूमि पर 8 रेलवे अंडर ब्रिज में से पांच का काम पूरा हो चुका है. 27 किलोमीटर रेलवे लाइन का काम रेलवे ने पूरा कर लिया है. गुढ़ा से 13 किलोमीटर लंबा लूप होगा. नावां में 3 किलोमीटर का एक क्विक टेस्टिंग लूप और मिथ्री में 20 किलोमीटर का वर्क टेस्टिंग लूप होगा. अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया की तर्ज पर 220 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से ट्रेनों का ट्रायल किया जाएगा. 

Advertisement

सभी एडवांस इंस्ट्रूमेंट से लैस होगा रेलवे ट्रैक
रेलवे सिग्नल सहित रेलवे ट्रैक पर सभी एडवांस इंस्ट्रूमेंट लगाए जाएंगे. दिसंबर 2025 तक इस ट्रैक का काम पूरा हो जाएगा. इसके बाद देश में चलने वाली सभी हाई स्पीड और सेमी हाई स्पीड ट्रेनों का ट्रायल राजस्थान की जमीन पर होगा. रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि ट्रायल ट्रैक के लिए राजस्थान को खासतौर पर चुना गया. क्योंकि आजादी के पहले से रेलवे की यहां जमीन थी. अंग्रेजों के जमाने में जयपुर से जोधपुर जाने का यही रूट था. इस रेलवे ट्रैक के जरिए अंग्रेज नमक का व्यापार करते थे. आजादी के बाद यह काम बंद हो गया था.

दिल्ली-अहमदाबाद के बीच चलेगी बुलेट ट्रेन
रेलवे की दिल्ली से अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन चलाने की योजना है. इसके लिए 875 किलोमीटर लंबा रेलवे ट्रैक बिछाया जाएगा. इसमें 657 किलोमीटर का ट्रैक राजस्थान से होकर गुजरेगा. इस ट्रैक पर अलवर, जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, डूंगरपुर जैसे शहर पड़ेंगे. राजस्थान में बुलेट ट्रेन के 9 स्टेशन बनाए जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement