Advertisement

Rajasthan: प्लॉट देखने के बहाने बुलाकर टीचर को हनीट्रैप के जाल में फंसाया, 5 गिरफ्तार

भीलवाड़ा पुलिस ने हनीट्रैप के जाल में भोले-भाले लोगों को फंसाने वाले गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि हाल ही में इन्होंने एक सरकारी स्कूल के टीचर को अपने जाल में फंसाया था और उससे करीब 1 लाख 10 हजार रुपये वसूले थे. अब पुलिस इन पांचों आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है.

पुलिस ने हनीट्रैप के जाल में फंसाने वाले 5 आरोपियों को पकड़ा पुलिस ने हनीट्रैप के जाल में फंसाने वाले 5 आरोपियों को पकड़ा
aajtak.in
  • भीलवाड़ा,
  • 10 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 4:36 PM IST

राजस्थान के भीलवाड़ा में पुलिस ने हनीट्रैप गैंग का पर्दाफाश करते हुए तीन महिलाओं समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि यह गैंग अब तक दर्जनों वारदातों को अंजाम दे चुका है. हाल ही में इस गैंग ने एक सरकारी स्कूल के टीचर को अपना शिकार बनाया और उससे करीब 1 लाख 10 हजार रुपये वसूले. अब पुलिस इन पांचों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. 

Advertisement

सुभाष नगर थाने के प्रभारी नंदलाल रिणवा ने बताया कि 4 मार्च को सरकारी स्कूल के टीचर भैरुलाल जाट ने एफआईआर दर्ज करवाई थी. उसने बताया था कि एक पूजा नाम की महिला ने फोन कर उसे खाली प्लॉट देखने के बहाने अपने घर बुलाया. पानी में नशीला पदार्थ पिलाकर उसे बेहोश कर दिया. फिर नग्न करके उसके अश्लील फोटो खींचे और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगी.

एक लाख 10 हजार रुपये फोन पे से ट्रांसफर किए 

उस वक्त पूजा के अन्य साथी मैना राव, मुकेश और मनोज भी मौजूद थे. सभी ने मिलकर उसके साथ मारपीट की फिर जबरन उसने 1 लाख 10 हजार रुपये फोन पे के जरिए मैना राव के अकाउंट में ट्रांसफर करवाए. इसके बाद उनकी रुपयों की डिमांड बढ़ने लगी, जिसके बाद उसे पुलिस की मदद मांगनी पड़ी. 

हनीट्रैप गैंग के जाल में ऐसे फंसा भैरुलाल जाट

Advertisement

पीड़ित शिक्षक भैरुलाल ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि उसे डायबिटीज है. इस वजह से वह हर हफ्ते महात्मा गांधी हॉस्पिटल में जांच के लिए जाता है. दो महीने पहले जब वह अस्पताल गया था. वहां वार्ड में काम करने वाली कृष्णा शर्मा नाम की महिला ने उसे पूजा का नंबर दिया था.

महिला ने बताया था कि पूजा को प्लॉट खरीदना था. इसके बाद भैरुलाल ने पूजा से फोन से संपर्क किया और दोनों के बीच मिलने की बात हुई. भैरुलाल सरकारी स्कूल में टीचर की नौकरी के साथ जमीन की खरीद-फरोख्त का काम भी करता है.

नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश करते, फिर बनाते थे अश्लील वीडियो  

भैरुलाल की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि ये लोगों कई जगह पर प्रॉपर्टी डीलर, डॉक्टर और सरकारी कर्मचारियों को निशाना बनाते थे. अलग-अलग बहाने से घर बुलाकर लोगों को नशीला पदार्थ देकर बेहोश कर देते और उनके अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते थे. 

(रिपोर्ट- प्रमोद तिवारी)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement