Advertisement

शादी के 7 दिन बाद हनीमून मनाने जयपुर आया कपल, होटल से गायब हो गई दुल्हन

जयपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां नई नवेली दुल्हन होटल के कमरे से अचानक गायब हो गई. पुलिस का कहना है कि इसमें लुटेरी दुल्हन जैसा कोई मामला नहीं है, सिर्फ पति-पत्नी के मनमुटाव के बाद नाराज होकर पत्नी गई है.

हनीमून पर आई दुल्हन होटल के कमरे से भागी हनीमून पर आई दुल्हन होटल के कमरे से भागी
विशाल शर्मा
  • जयपुर ,
  • 08 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 10:34 AM IST

राजस्थान के जयपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां मध्य प्रदेश से नई नवेली दुल्हन पति के साथ हनीमून मनाने गुलाबी नगरी जयपुर आई. दोनों जयपुर के पर्यटक स्थल घूमने के बाद होटल पहुंचे. पति गाड़ी बुक करने बाहर निकला. कुछ देर बाद वापस लौटा तो देखा कि उसकी पत्नी कमरे में नहीं थी. हर तरफ पत्नी को ढूंढा पर वह कहीं नहीं मिली.  

Advertisement

पति ने होटल के सीसीटीवी खंगाले तो उसमें दिखा कि पत्नी अपना सामान लेकर होटल से जा रही है. तुरंत ही पीड़ित ने झोटवाड़ा पुलिस थाने में पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के भोपाल के रहने वाले 24 वर्षीय युवक की बीते 29 जुलाई को 22 वर्षीय युवती के साथ भोपाल में शादी हुई थी. 5 अगस्त को हनीमून मनाने के लिए दोनों जयपुर आए. जहां चौमू पुलिया के पास एक होटल में रूम बुक किया.

होटल के कमरे से अचानक गायब हुई दुल्हन

इसके बाद लगभग 12 बजे दोनों आमेर किला घूमने निकल गए और करीब 3 बजे होटल लौट आए. दोनों ने कुछ देर आराम करने के बाद सीकर के रिंगस स्थित बाबा खाटूश्याम जी मंदिर दर्शन करने का प्लान किया. इसके बाद पति कमरे में पत्नी को छोड़कर होटल के पास कार बुक करने के लिए चला गया. 15 मिनट बाद वह होटल के कमरे में आया लेकिन पत्नी नहीं मिली.

Advertisement

काफी आवाज लगाई लेकिन उसका कोई अता पता नहीं लगा. मोबाइल पर कॉल किया लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ फिर होटल के CCTV चेक किए तो पता चला. फुटेज में दिखा कि पत्नी मोबाइल पर बात करते हुए होटल से जा रही है.

एएसआई बजरंगलाल शर्मा ने बताया कि भोपाल के पति-पत्नी शादी के बाद हनीमून मनाने 5 अगस्त को जयपुर आए थे. लेकिन इसी दौरान होटल में पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर नोकझोंक हो गई.पति कैब बुक करने होटल के नीचे गया तभी नाराज पत्नी होटल से चली गई. पति ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दी है और पत्नी से संपर्क करने का प्रयास कर रहे है. इसमें लुटेरी दुल्हन जैसा कोई मामला नहीं है, सिर्फ पति-पत्नी के मनमुटाव के बाद नाराज होकर पत्नी गई है, जिसे जल्द ही खोज लिया जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement