Advertisement

जयपुर से महाकुंभ जा रहे 8 लोगों की मौत, रोडवेज बस से टकरा गई थी कार

राजस्थान की राजधानी जयपुर से प्रयागराज में कुंभ स्नान के लिए जा रहे 8 लोगों की मौत एक कार हादसे में हो गई. दरअसल टायर फटने के बाद रोडवेज बस की कार से टक्कर हो गई. यह दुर्घटना दूदू इलाके में हुई है. मौके पर पहुंच कर पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त बस और कार को सड़क से हटवा कर ट्रैफिक को फिर से चालू कराया.

जयपुर में सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत जयपुर में सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत
विशाल शर्मा
  • जयपुर,
  • 06 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:03 PM IST

राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई. ये सभी लोग जयपुर से प्रयागराज के महाकुंभ में स्नान के लिए जा रहे थे. दुर्घटना दूदू इलाके में हुई है.

जानकारी के मुताबिक कार और रोडवेज बस के बीच भीषण भिड़ंत हो गई. बताया जा रहा है कि बस का टायर फटने से वो अनियंत्रित होकर डिवाइडर के दूसरे तरफ पहुंच गई और कार से टकरा गई. इस हादसे में 8 लोगों की जान चली गई जबकि कई लोग घायल हैं.

Advertisement

मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों की पहचान कर ली है और उनके परिजनों को इस घटना की सूचना दे दी है. वहीं दूसरी तरफ हादसे की वजह से सड़क पर लंबा जाम लग गया.

कैसे हुआ हादसा

थानाधिकारी संजय प्रसाद मीणा ने बताया कि जोधपुर रोडवेज डिपो की बस जयपुर से अजमेर जा रही थी तभी अचानक बस के टायर में ब्लास्ट हुआ जिसके बाद चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस डिवाइडर तोड़ते हुए अजमेर की तरफ से जयपुर आ रही ईको से जा टकराई. जिसमें कार सवार 8 लोगों की मौत हो गई. 

सभी मृतक पुरुष हैं जो भीलवाड़ा के कोटड़ी इलाके के रहने वाले है. ये लोग प्रयागराज में महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे थे लेकिन उससे पहले ही हादसे का शिकार हो गए. मृतकों की पहचान दिनेश रेगर, नारायण, बबलू मेवाड़ा, किशन, रविकांत, प्रमोद सुथार, बाबू रेगर और प्रकाश मेवाड़ा के रूप में हुई है. वही बस सवार मोहन सिंह, माया नायक और गुन्नू घायल हुई हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Advertisement

पुलिस ने क्रेन की मदद से बस और क्षतिग्रस्त हो चुकी कार को सड़क से हटवा कर यातायात को फिर से चालू करा दिया है. हादसा इतना जबरदस्त था कि बस से टकराने के बाद कार के परखच्चे उड़ गए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement