Advertisement

लॉरेंस गैंग के नाम पर फिरौती मांगता था रितिक बॉक्सर, रिमांड में उगले 40 से ज्यादा गुर्गों के नाम

Rajasthan News: भाजपा पार्षदों को जान से मारने की धमकी देकर 50-50 लाख की फिरौती मांगने वाले आरोपी रितिक बॉक्सर ने रिमांड के दौरान कई राज उगले हैं. आरोपी रितिक बॉक्सर ने खुलासा करते हुए बताया कि नरेश नाम के गुर्गे को हथियार सप्लाई किए थे. इसके अलावा उसने 40 गुर्गों के नाम पुलिस को बताए हैं, जो इसके लिए काम करते हैं.

पुलिस की गिरफ्त में फिरौती मांगने वाला रितिक बॉक्सर पुलिस की गिरफ्त में फिरौती मांगने वाला रितिक बॉक्सर
गुलाम नबी
  • हनुमानगढ़,
  • 05 जून 2023,
  • अपडेटेड 3:53 PM IST

राजस्थान के हनुमानगढ़ के दो भाजपा पार्षदों को जान से मारने की धमकी देकर 50-50 लाख की फिरौती मांगने वाले आरोपी रितिक बॉक्सर ने रिमांड के दौरान कई राज उगले हैं. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जस्सा राम बोस ने खुलासा करते हुए बताया कि रितिक बॉक्सर से जब पूछताछ की गई, तो उसने 40 गुर्गों के नाम बताए. वे सभी इसके लिए काम करते हैं. दो दिन पहले मनिया नाम के एक गुर्गे को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. 

Advertisement

आरोपी रितिक बॉक्सर ने खुलासा किया है कि नरेश नाम के गुर्गे को उसने हथियार सप्लाई किए थे. उन हथियारों और कारतूस से सरदार शहर में घटना को अंजाम दिया जाना था. इसके बाद नरेश को भी गिरफ्तार किया गया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का कहना है कि बॉक्सर जो भी राज उगल रहा है, उसी के आधार पर गुर्गों को पकड़ा जा रहा है. 

रितिक बॉक्सर ने पुलिस रिमांड के दौरान उगले कई राज

बता दें, रितिक बॉक्सर ने लॉरेंस गैंग का हवाला देकर हनुमानगढ़ में कई लोगों से फिरौती की मांग की थी. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था. वह जंक्शन पुलिस की रिमांड पर चल रहा है. जानकारी के अनुसार, 27 जनवरी 2023 को शहर के बीजेपी पार्षद राजेंद्र कुमार (45) पुत्र रामपत जाट निवासी वार्ड 57, सुरेशिया और गुरदीप सिंह बराड़ निवासी गांधीनगर ने जंक्शन थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.  

Advertisement

रितिक बॉक्सर ने बीजेपी पार्षदों से मांगी थी 50-50 लाख की फिरौती

पार्षदों ने बताया कि उनके मोबाइल नंबर पर 25 जनवरी को अज्ञात नंबर से वॉट्सऐप कॉल आई थी. कॉल करने वालों ने खुद को लॉरेंस गैंग के अनमोल बिश्नोई और रितिक बॉक्सर बताते हुए 50-50 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. रुपये नहीं दिए जाने पर जान से मारने की धमकी दी थी. मामले में जांच एसआई जगदीश प्रसाद कड़वासरा कर रहे हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement