Advertisement

Alwar: तेज रफ्तार कैंटर ने मारी मोपेड को टक्कर, पति-पत्नी की दर्दनाक मौत

अलवर में हुए सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दंपति मोपेड से सामान लेकर बजार से घर आ रहा था. तभी एक तेज रफ्तार कैंटर ने पीछे से टक्कर मार दी और दोनों की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत
हिमांशु शर्मा
  • अलवर ,
  • 03 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 3:59 PM IST

राजस्थान के अलवर में हुए सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दंपति मोपेड से सामान लेकर बजार से घर आ रहा था. तभी एक तेज रफ्तार कैंटर ने पीछे से टक्कर मार दी और दोनों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. 

Advertisement

इस घटना से गुस्साए लोगों ने कैंटर चालक को पकड़ लिया और बेरहमी से उसकी धुनाई कर दी. पुलिस ने घायल चलाक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है और मामले की जांच में जुटी है.

सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत

मृतकों के परिजन गुलाब सिंह ने बताया धनीराम उम्र (45) व उसकी पत्नी मृतका विमला देवी उम्र (40) निवासी पिपरौली दुकान का सामान लेने के लिए गए थे. वहां से वापस लौटते समय बगड़ तिराए के गौशाला के सामने एक तेज रफ्तार कैंटर गाड़ी ने उनकी मोपेड में टक्कर मार दी. 

पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज किया

इस दर्दनाक हादसे में दंपति के शरीर के ऊपर से गाड़ी का टायर गुजर गया. मृतक दंपति की एक लड़की व तीन लड़के हैं और धनीराम परचून की दुकान पर काम करता था उसकी पत्नी भी एक दुकान पर काम करती थी. परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस ने कहा कि चालक को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उसे गिरफ्तार किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement