Advertisement

'बच्चे जो चाहेंगे वो होगा...' अंजू से बात करने के बाद बदले पति अरविंद के तेवर, बेटी भी मिलने पहुंची, वापस हो सकती है FIR

अंजू से बात करने के बाद पति अरविंद के तेवर बदल गए हैं. अरविंद ने जो अंजू के खिलाफ भिवाड़ी में केस दर्ज कराया था, वो वापस लिया जा सकता है. अंजू से मिलने उसकी बेटी भी सोनीपत पहुंची. इसके बाद अंजू ने कहा है कि मेरी बेटी मुझे समझती है. वहीं अरविंद ने कहा कि बच्चे जैसा कहेंगे, वैसा ही होगा.

अंजू और अंजू का पति अरविंद. अंजू और अंजू का पति अरविंद.
हिमांशु शर्मा
  • अलवर,
  • 07 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:37 AM IST

पाकिस्तान से लौटकर आई अंजू ने पति अरविंद से फोन पर बात की है. बताया जा रहा है कि अंजू और अरविंद के बीच काफी देर तक बातचीत हुई. इस दौरान अंजू ने अपनी बेटी से भी बात की है. अंजू की बेटी अपनी मां से मिलने के लिए हरियाणा के सोनीपत पहुंची. बेटी से मिलने के बाद अंजू ने कहा कि मेरी बेटी मुझे समझती है.

Advertisement

अरविंद ने भी अंजू के खिलाफ दर्ज मामला वापस लेने की बात कही है. हालांकि अरविंद ने कहा कि यह बच्चों पर निर्भर है. बच्चे जो चाहेंगे वो होगा. अंजू से बातचीत के बाद अरविंद के तेवर बदले हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे में देखना होगा कि आगे अरविंद की तरफ से क्या फैसला लिया जाता है. अंजू अभी मीडिया के सवालों से बच रही है. तमाम दावों के बाद भी छिपती नजर आ रही है.

अरविंद ने अंजू और नसरुल्ला के खिलाफ भिवाड़ी में दर्ज कराया था केस

बता दें कि अंजू के पति अरविंद ने अंजू और नसरुल्ला के खिलाफ भिवाड़ी के फूलबाग थाने में जो केस दर्ज करवाया था, उसके आधार पर अंजू से पूछताछ की गई. अंजू से करीब 10 सवाल पूछे गए और उसके बयानों की वीडियो रिकॉर्डिंग हुई. फूलबाग थाने में दर्ज कराए गए केस में अरविंद ने अंजू और नसरुल्ला पर दोनों पर कई आरोप लगाए थे.

Advertisement

पति अरविंद ने शिकायत में अंजू पर लगाए थे ये आरोप

अरविंद ने भिवाड़ी में दर्ज कराई शिकायत में कहा था कि अंजू ने शादीशुदा होने के बाद भी पाकिस्तान जाकर शादी कर ली. उसने अकारण ही मेरा और बच्चों का परित्याग किया है. इससे मुझे मानसिक आघात पहुंचा है. इसी के साथ अंजू पर धमकी देने का भी आरोप लगाया था.

वहीं नसरुल्ला पर आरोप लगाते हुए अरविंद ने कहा था कि नसरुल्ला को पता था कि अंजू शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं, फिर भी उसने अंजू को बहला फुसलाकर पाकिस्तान बुला लिया और उसके साथ शादी कर ली.

सवालों से बचती नजर आ रही है अंजू

बता दें कि अंजू पाकिस्तान से बच्चों से मिलने के नाम पर भारत आई है. भारत लौटकर अंजू के मिजाज बदले नजर आ रहे हैं. अंजू ने पाकिस्तान में कहा था कि वो भारत पहुंचकर सभी सवालों के जवाब देगी, लेकिन अब सवालों से बचती रही है.

भिवाड़ी पुलिस ने सोनीपत जाकर अंजू से पूछताछ की है. इस दौरान पुलिस ने अंजू के बयानों की पूरी वीडियो रिकॉर्डिंग की. इस दौरान अंजू ने पुलिस से कहा कि वो ईसाई धर्म को मानती है, वो हिंदू नहीं है. इसलिए उसको हिंदू धर्म के नियमों की जानकारी नहीं थी. भिवाड़ी पुलिस ने अंजू से करीब एक दर्जन सवाल पूछे.

Advertisement

सोनीपत जाकर पुलिस ने अंजू से पूछे 10 से ज्यादा सवाल

भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक योगेश दाधीच ने बताया कि जांच अधिकारी ने अंजू से सोनीपत जाकर पूछताछ की. 10 से ज्यादा सवाल पूछे गए. अंजू ने पुलिस को बताया कि वो खुद की इच्छा से पाकिस्तान गई थी. उसकी अपने पति से अनबन थी. उसने पाकिस्तान में दूसरी शादी की और उसके बाद वो वापस भारत आई है. पुलिस ने कहा कि अंजू के बयान के आधार पर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

इस संबंध में जब ईसाई धर्म के धर्मगुरु से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ईसाई धर्म में भी बिना तलाक के दूसरी शादी का कोई प्रावधान नहीं है. बिना तलाक के अगर कोई महिला और पुरुष दूसरी शादी करता है तो वो शादी मान्य नहीं होती है. ऐसे में साफ है कि अंजू पुलिस को घुमा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement