Advertisement

राजस्थान: पति ने की दूसरी शादी, पत्नी ने प्रशासन से लगाई मदद की गुहार, फिर 4 बच्चों की मां ने उठाया खौफनाक कदम

नागौर में चार बच्चों की मां ने पानी की टंकी में कूदकर खुदकुशी कर ली. मृतका के भाई ने अपने जीजा ओम प्रकाश पर मारपीट और जमीन नहीं देने सहित कई गंभीर आरोप लगाकर मामला दर्ज करवाया है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
केशाराम गढ़वार
  • नागौर ,
  • 24 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST

राजस्थान के नागौर से खुदकुशी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां 4 बच्चों की मां ने पानी के टैंक में कूदकर अपनी जान दे दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.

ससुराल पक्ष पर संपत्ति बंटवारे और गुजर-बसर के विवाद के चलते मृतका अपने पीहर छापड़ा गांव में रह रही थी. मृतका के भाई ने अपने जीजा ओम प्रकाश पर मारपीट और जमीन नहीं देने सहित कई गंभीर आरोप लगाकर मामला दर्ज करवाया है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

Advertisement

महिला ने पानी की टंकी में कूदकर दी जान

बताया जा रहा है कि मृतका महिला काफी समय से न्याय की गुहार लगा रही थी. जिला कलेक्टर व लाडनूं उपखंड अधिकारी के सामने पेश भी हुई थी. महिला ने अधिकारियों को सुनवाई न करने पर आत्महत्या करने की भी चेतावनी दी थी. मृतका मूली देवी के चार बच्चे हैं, दो उसके ससुराल में ही रहते हैं और दो उसके साथ छापड़ा में. 

मृतका ने मुंशी कोर्ट में भी गुर्जर बसर सहित संपत्ति बंटवारा का मामला भी दर्ज करवाया गया था. साथ ही मृतका के परिजनों ने बताया कि मृतका मूली के पति ओमप्रकाश ने दूसरी महिला से शादी कर ली थी जिसके बाद से ही जब उसकी बहन ने मूली को परेशान कर उसके साथ मारपीट कर रही थी. उसने कई बार जिला कलेक्टर में उपखंड अधिकारी के समक्ष पेश होकर मामले की शिकायत की. लेकिन कहीं न्याय नहीं मिला तो उसने आत्महत्या कर ली है.

Advertisement

पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की

थानाधिकारी हरिकृष्ण तंवर ने बताया कि छापड़ा गांव की रहने वाली एक महिला ने पानी की टंकी में कूदकर अपनी जान दे दी. शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की गहराई से जांच की जा रही है, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement