Advertisement

'डर रहा हूं, अंजू वापस भारत जा रही है...', पाकिस्तान से ऐसा क्यों बोला नसरुल्लाह

भारत से पाकिस्तान पहुंची अंजू के पाकिस्तानी शौहर नसरुल्लाह ने कहा कि अंजू एक सप्ताह के अंदर भारत लौट रही है. लेकिन नसरुल्लाह ने यह भी कहा कि मुझे अंजू को लेकर चिंता हो रही है. मुझे डर है कि कहीं भारत में उसके साथ कुछ गलत न हो जाए. कहा कि अंजू का भिवाड़ी वाला मकान भी खाली करवा दिया गया है. ऐसे में वो कहां रहेगी.

अंजू और नसरुल्लाह. अंजू और नसरुल्लाह.
हिमांशु शर्मा
  • अलवर,
  • 30 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 1:57 PM IST

राजस्थान के भिवाड़ी में अपने दो बच्चों को छोड़कर प्रेमी के पास पाकिस्तान पहुंची अंजू अब वापस भारत लौट रही है. पाकिस्तान में अंजू ने अपने प्रेमी नसरुल्लाह से निकाह कर लिया है और वो फातिमा बन चुकी है. लेकिन बच्चों की याद अंजू को इतनी सताने लगी कि अब उसने फैसला किया है कि वो भारत वापस लौटेगी. नसरुल्लाह ने 'आजतक' को बताया कि अंजू बेशक अपनी मर्जी से भारत जा रही है. लेकिन अंजू को लेकर वह परेशान है. उसे अंजू की सुरक्षा को लेकर डर लग रहा है.

Advertisement

नसरुल्लाह ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि भारत सरकार अंजू के साथ अच्छा बर्ताव करेगी. अंजू पुलिस के हर सवाल का जवाब देने को तैयार है. लेकिन जिस तरह से भारत में उसे लेकर बातें उड़ी हैं, उसे देखते हुए वह डरा हुआ है. उसे डर है कि कहीं अंजू के साथ कुछ गलत न हो जाए. अंजू के पाकिस्तानी पति नसरुल्ला ने कहा कि सबसे पहले वो अपने बच्चों से मुलाकात करेगी और उसके बाद आगे का जो भी फैसला होगा वो खुद लेगी. ऐसे में देखना होगा कि जब वो भारत आती है, तो उसके बच्चे अंजू को स्वीकार करते हैं या नहीं.

दूसरी तरफ भारत में मौजूद अंजू के पति अरविंद ने कहा कि उनको अंजू के भारत आने की कोई जानकारी नहीं है. अरविंद ने कहा कि वो अपने बच्चों के साथ खुश हैं. इस संबंध में भिवाड़ी पुलिस ने भी कहा कि अंजू के वापस भारत आने की उनको कोई सूचना नहीं मिली है. इस मामले की जांच पड़ताल की जाएगी. अगर अंजू भिवाड़ी आएगी, तो कानून के अनुसार इस मामले में कार्रवाई की जाएगी. 

Advertisement

दरअसल, अरविंद ने 5 अगस्त को भिवाड़ी के फूल बाग थाने में अंजू के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने अंजू के खिलाफ आईपीसी की धारा 494 पहली शादी होते हुए दूसरी शादी करना, 500 मानहानि, 506 जान से मारने की धमकी देना, आइटी एक्ट 43/66 किसी डिवाइस से आपत्तिजना सामग्री भेजने गोपनीय डाटा का ट्रांसफर सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने कहा कि इस मामले में अभी कोई जांच पड़ताल नहीं हुई है.

नसरुल्लाह ने कहा वो भी आएगा भारत

'आजतक' से बातचीत में नसरुल्लाह ने कहा कि उसको भी भारत आना है. वो आने के लिए तैयार है. लेकिन उसके मन में सुरक्षा को लेकर कई सवाल हैं. जैसे भारत में सरकारी एजेंसियां उसे कितना सपोर्ट करेंगी? साथ ही ये भी कहा कि मुझे इस बात की चिंता है कि अब अंजू कहां रहेगी. क्योंकि उसका भिवाड़ी वाला मकान तो खाली करवा दिया गया है.

कौन है अंजू उर्फ फातिमा?

बता दें, 20 जुलाई को अंजू घूमने का नाम लेकर भिवाड़ी स्थित अपने घर से निकली. उसके बाद 23 जुलाई को अचानक मीडिया में खबरें आने लगीं की अंजू अपने प्रेमी से मिलने के लिए पाकिस्तान पहुंच गई है. वहां उसने शादी कर ली है. 25 जुलाई को अंजू और नसरुल्लाह ने निकाह कर लिया. अंजू ने इस्लाम धर्म कबूल करते हुए अपना नाम बदलकर फातिमा कर लिया. उसके बाद से अंजू पाकिस्तान में नसरुल्लाह के साथ ही रह रही है. उसके दो बच्चे 15 साल की बेटी और 6 साल का बेटा है. दोनों पिता अरविंद के पास हैं.

Advertisement

NOC के लिए किया अप्लाई

अब लंबे समय बाद अंजू वापस भारत लौट रही है. अंजू के पाकिस्तानी पति नसरुल्लाह ने बताया कि इस्लामाबाद में मंत्रालय से एनओसी के लिए अप्लाई किया था. अभी तक एनओसी नहीं मिली है. जल्द ही एनओसी मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया की जाएगी. एक सप्ताह के अंदर अंजू भारत पहुंचेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement