Advertisement

एक्शन में IAS टीना डाबी... ज्वॉइन करने के दूसरे दिन ही औचक निरीक्षण पर निकलीं बाड़मेर DM

बाड़मेर जिले की नवनियुक्त जिला कलेक्टर IAS टीना डाबी ने कार्यभार संभालने के दूसरे दिन रविवार को अधिकारियों के साथ बैठक की. इसके बाद वे शहर के कई इलाकों में पहुंचीं और औचक निरीक्षण किया. इस दौरान जिला कलेक्टर ने नगर परिषद आयुक्त विजय प्रताप सिंह को बाड़मेर शहर में सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए.

औचक निरीक्षण पर निकली बाड़मेर DM. औचक निरीक्षण पर निकली बाड़मेर DM.
दिनेश बोहरा
  • बाड़मेर,
  • 08 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:13 AM IST

बाड़मेर जिले की नवनियुक्त जिला कलेक्टर IAS टीना डाबी ने कार्यभार संभालने के दूसरे दिन आज (रविवार) अधिकारियों के साथ बैठक की. इसके बाद वे शहर के कई इलाकों में पहुंचीं और औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर टीना डाबी ने सफाई व्यवस्था सुधारने और क्षतिग्रस्त सड़कों को जल्द ठीक करवाने के निर्देश दिए.

दरअसल, एक दिन पहले ही आईएएस टीना डाबी ने बाड़मेर जिला कलेक्टर के रूप में ज्वाइन किया, तो उन्होंने करीब आधे घंटे तक पत्रकारों से चर्चा कर शहर और पूरे जिले की मूलभूत समस्याओं के बारे में जाना. रविवार को छुट्टी के दिन अचानक जिला कलेक्टर प्रशासनिक अमले के साथ निरीक्षण पर निकलीं और व्यस्ततम इलाकों और चौराहों का निरीक्षण किया.

Advertisement

ये भी पढ़ें- IAS टीना डाबी पर मेहरबान हुई सरकार, पति-पत्नी दोनों को मिली बड़ी जिम्मेदारी

सड़कों को जल्द ठीक करवाने के दिए निर्देश

जिला कलेक्टर टीना डाबी ने सर्किट हाउस से निकलकर सिणधरी चौराहा, चोहटन चौराहा, बीएनसी सर्किल, अहिंसा चौराहा, स्टेशन रोड, जोधपुर रोड सहित कई जगहों का निरीक्षण किया. इस दौरान जिला कलेक्टर ने नगर परिषद आयुक्त विजय प्रताप सिंह को बाड़मेर शहर में सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए. उन्होंने एनएचएआई और सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को बारिश से क्षतिग्रस्त सड़कों को जल्द से जल्द ठीक करवाने के निर्देश भी दिए.

टीना डाबी ने एंबुलेंस को दिया रास्ता

निरीक्षण से लौटते समय जिला कलेक्टर टीना डाबी ने भी अपनी गाड़ी साइड में खड़ी कर एंबुलेंस को रास्ता दिया. इस दौरान उनके साथ अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह चांदावत, सार्वजनिक निर्माण विभाग अभियंता सुराराम चौधरी, विकास अधिकारी बाड़मेर ग्रामीण अतुल सोलंकी, पुलिस उपाधीक्षक रमेश कुमार शर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement