Advertisement

'जयपुर समेत कई जिलों में वांछित अपराधी है नरेश मीणा, टोंक हिंसा में अब तक 60 लोग अरेस्ट', बोले आईजी ओमप्रकाश

आईजी ओम प्रकाश ने आजतक से कहा कि करीब 60 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. मुख्य आरोपी नरेश मीणा के खिलाफ 2 दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. वह जयपुर, बारां समेत कई जिलों में वांछित अपराधी है, उन सभी मामलों में फाइलें खोली जाएंगी.

नरेश मीणा पुलिस की गिरफ्त में है (फोटो- पीटीआई) नरेश मीणा पुलिस की गिरफ्त में है (फोटो- पीटीआई)
देव अंकुर
  • टोंक,
  • 14 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:44 PM IST

राजस्थान के टोंक में एसडीएम को थप्पड़ मारने वाले नरेश मीणा को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. इसके बाद उनके समर्थकों और राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों ने अलग-अलग विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. दरअसल, तनाव तब शुरू हुआ, जब उपचुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के बागी नरेश मीणा ने एसडीएम मालपुरा अमित चौधरी का कॉलर पकड़ा और कैमरों के सामने उन्हें थप्पड़ जड़ दिए. तनाव रातभर और गुरुवार को भी जारी रहा. सुबह राज्य के सरकारी दफ्तरों में काम प्रभावित रहा.

Advertisement

इस मामले में आईजी ओम प्रकाश ने आजतक से कहा कि करीब 60 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. मुख्य आरोपी नरेश मीणा के खिलाफ 2 दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. वह जयपुर, बारां समेत कई जिलों में वांछित अपराधी है, उन सभी मामलों में फाइलें खोली जाएंगी और उसे गिरफ्तार किया जाएगा. करीब एक दर्जन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. स्थिति अब पूरी तरह से शांतिपूर्ण है. 

बता दें कि टोंक के एसपी भारी पुलिस फोर्स के साथ नरेश मीणा को गिरफ्तार करने उसी गांव में पहुंचे थे, जहां मीणा अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठे थे. हालांकि इस दौरान नरेश मीणा सरेंडर करने से मना करते रहे थे. वो कह रहे थे कि जब तक उनकी शर्त नहीं मानी जाती, तब तक वो सरेंडर नहीं करेंगे, हालांकि पुलिस ने मीडिया के सामने ही नरेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

नरेश मीणा ने एसडीएम पर आरोप लगाते हुए कहा था कि गांव के लोग वोटिंग का बहिष्कार कर रहे थे, लेकिन एसडीएम बीजेपी कैंडिडेट को जिताने के लिए वहां फर्जी वोटिंग करा रहे थे. इतना ही नहीं, एसडीएम ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, उसके पति और एक टीचर को धमकाया कि अगर वोट नहीं डाला तो उनकी सरकारी नौकरी चली जाएगी.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement