Advertisement

जयपुर में आईफा-2025 की तैयारी... फिल्मी सितारे कर सकेंगे ट्रेन की शाही सवारी, रोशन होंगे ऐतिहासिक स्थल

राजस्थान की राजधानी जयपुर में आगामी आईफा अवॉर्ड्स 2025 का आयोजन भव्य और शाही अंदाज में किया जाएगा. इस सेलिब्रेशन में शामिल होने वाले फिल्मी सितारों की अगवानी राजसी ठाट-बाट के साथ की जाएगी. गांधीनगर स्टेशन पर स्वागत समारोह के बाद उन्हें 'पैलेस ऑन व्हील्स' ट्रेन में राजस्थान की सैर कराई जाएगी. 8 मार्च को यह ट्रेन जयपुर में रुकेगी, जहां मेहमान इसमें सवार होंगे.

पैलेस ऑन व्हील्स का नजारा. (Photo: Aajtak) पैलेस ऑन व्हील्स का नजारा. (Photo: Aajtak)
रिदम जैन
  • जयपुर,
  • 19 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:43 PM IST

राजस्थान के जयपुर में 8-9 मार्च को होने जा रहे आईफा अवॉर्ड्स सेलिब्रेशन में जुटने वाले फिल्मी सितारों की शाही अगवानी की जाएगी. गांधीनगर स्टेशन पर खास वेलकम के बाद पैलेस ऑन व्हील्स में फिल्मी सितारों को निःशुल्क राजस्थान की सैर कराई जाएगी. इस मौके पर 8 को ट्रेन जयपुर में मौजूद रहेगी, जहां मेहमान सवार होंगे और वे जोधपुर, उदयपुर, जैसलमेर, सवाईमाधोपुर की सैर कर पाएंगे.

Advertisement

ट्रेन में महाराजा, महारानी, स्वर्ण रेस्टोरेंट और प्रेसिडेंटल सुइट्स में उनकी एंट्री फ्री रहेगी. इसके लिए ट्रेन के संचालक ने पर्यटन विभाग को 5 केबिन रिजर्व होने की जानकारी दी है. शाही सवारी से पहले गांधीनगर स्टेशन पर सजे हुए हाथी उनका स्वागत करेंगे और लोक कलाकार चरी नृत्य करेंगे. पर्यटकों के साथ फिल्मी सितारों का माला और तिलक से स्वागत होगा. वहीं दूसरी तरफ जयपुर के सभी स्मारकों पर भव्य रोशनी की जाएगी. उसमें बीच बीच में आईफा 2025 उभरा नजर आएगा. इसमें लाइटिंग का स्पेशल क्रिएशन होगा.

यह भी पढ़ें: पैलेस ऑन व्हील्स से भी महंगा है इन ट्रेनों का किराया, टॉप पर है भारत की ये रेलगाड़ी

पैलेस ऑन व्हील्स के संचालक भगत सिंह लोहागढ़ ने बताया कि आईफा के दौरान पर्यटन स्थलों के प्रमोशन के लिए पर्यटन विभाग के माध्यम से आईफा आयोजकों को ट्रेन का प्रस्ताव दिया है. 8 मार्च को ट्रेन जयपुर में रहेगी. अगर कोई स्टार ट्रेन के साथ शूटिंग करना चाहे तो यह सुविधा फ्री रहेगी. वैसे ट्रेन का पूरा शेड्यूल 5 दिन का होता है, लेकिन सेलिब्रिटी अपनी सुविधा के अनुसार, 3 से 5 दिन तक इसमें सैर कर पाएंगे. ट्रेन सवार खास मेहमानों को बाकी शहरों में भी निःशुल्क शूटिंग की सुविधा रहेगी.

Advertisement

नाहरगढ़, हवामहल, आमेर सहित सभी स्मारक सजेंगे

यह इवेंट सीतापुरा कन्वेंशन सेंटर में होगा. इसे करीब 16 हजार लोग लाइव देख पाएंगे, लेकिन इसका फील पूरा शहर कर पाएगा. नाहरगढ़ की प्राचीर, आमेर महल की फ्रंट दीवार, हवामहल, अल्बर्ट-हॉल की दीवारों पर लाइट के स्पेशल इफेक्ट से आईफा लिखा नजर आएगा. पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के निदेशक पंकज धरेंद्र ने बताया कि आमेर में साउंड एंड लाइट शो के साथ इस तरह का क्रिएशन किया जाएगा. आमेर के साथ-साथ बाकी जगह भी यही दिखाने की तैयारी है, जो लाइट अभी जलती उससे ज्यादा भव्य रोशनी 7 से 9 मार्च तक दिखेगी. इन स्मारकों पर फिल्म सितारों और खास मेहमानों की एंट्री फ्री रहेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement