Advertisement

Rajasthan: तहसीलदार के सामने पुलिस से पिटवाया और मुर्गा बनावाया, शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार युवक के आरोप

Rajasthan News: सीकर पुलिस ने युवक को कुडली गांव में जमीनी विवाद में शांति भंग के मामले में गिरफ्तार किया था. आरोपी को सांवली सर्किल स्थित तहसीलदार सज्जन कुमार के निवास पर पेश किया था. आरोप है कि तहसीलदार के निवास पर युवक को मुर्गा बनाया गया.

पीड़ित युवक को तहसीलदार के सामने पीटने का आरोप. पीड़ित युवक को तहसीलदार के सामने पीटने का आरोप.
सुशील कुमार जोशी
  • सीकर ,
  • 18 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 2:36 PM IST

Rajasthan News: सीकर पुलिस पर एक युवक की मारपीट करने का आरोप लगा है. युवक को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. आरोप है कि तहसील कोर्ट में पेश करने के दौरान तहसीलदार ने उसे मुर्गा बनाया और फिर पुलिसवालों से पिटवाया. एसपी के निर्देश पर इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है.  

दादिया थाना पुलिस ने मुकेश भास्कर नाम के युवक को कुडली गांव में जमीनी विवाद में शांति भंग के मामले में गिरफ्तार किया था. आरोपी को सांवली सर्किल स्थित तहसीलदार सज्जन कुमार के निवास पर पेश किया था. आरोप है कि तहसीलदार के निवास पर युवक को मुर्गा बनाया गया. साथ ही आरोप है कि सीसीटीवी कैमरे लगे होने के कारण तहसीलदार ने पुलिसकर्मियों से कहा कि आरोपी को दूर ले जाकर पूछताछ करो. 

Advertisement

युवक ने यह भी आरोप लगाया है कि तहसीलदार ने मुर्गा बनाकर गालीगलौज की और पुलिस से पिटवाया. युवक के साथ मारपीट कर मुर्गा बनाने का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक और जिला कलेक्टर को भी शिकायत दी गई है. उधर, तहसीलदार ने अपने सामने ऐसी किसी घटना के होने से मना किया है. 

एसपी परिस देशमुख ने बताया कि एक व्यक्ति ने ऑफिस में पेश होकर रिपोर्ट दी थी. आरोप लगया कि जमीनी विवाद में पुलिस ने धारा 151 में पकड़कर उसको मारा पीटा और तहसीलदार के सामने मुर्गा बनाया. मामले में पुलिस की भूमिका को लेकर सीओ ग्रामीण को जांच दी गई है. मामले में किसी पुलिस कर्मचारी की गलती पाई जाती है तो नियमानुसार विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

तहसीलदार सज्जन कुमार लाटा ने कहा कि 8 अक्टूबर को दादिया थाना पुलिस ने धारा 151 के आरोपी को उनके सामने पेश किया था. उन्होंने आरोपी को जमानत दे दी. इसके बाद सुबह खबर में सीसीटीवी फुटेज के बारे में पता चला. लेकिन मैंने तो आरोपी की जमानत कर दी थी. सीसीटीवी फुटेज में देख सकते हैं कि मैं उस तरफ देखा भी नहीं रहा था, उस तरफ तो मेरी पीठ है. इसमें मेरी किसी तरह की भूमिका नहीं है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement