Advertisement

MP से राजस्थान सप्लाई करने जा रहे थे अवैध हथियार, तीन तस्कर गिरफ्तार

राजस्थान के धौलपुर पुलिस ने ऐसे अंतर्राज्यीय हथियार तस्कर गिरोह के तीन बदमाशों को पकड़ा हैं, जो मध्य प्रदेश के खंडवा से अवैध हथियार लेकर करौली और जयपुर में सप्लाई करने जा रहे थे. फिलहाल, पुलिस अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गैंग के अन्य साथियों की तलाश के लिए तीनों तस्कर से पूछताछ कर रही हैं. ताकि इनके नेटवर्क का पता चल सके.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
उमेश मिश्रा
  • धौलपुर,
  • 10 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 7:00 AM IST

राजस्थान के धौलपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय हथियार तस्कर गिरोह के तीन तस्करों को गिरफ्तार किया हैं. पकड़े गए तस्कर मध्य प्रदेश के खंडवा से अवैध हथियार लेकर करौली और जयपुर में हथियार सप्लाई करने जा रहे थे.

पुलिस तस्करों के कब्जे से तीन पिस्टल और पचास जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. पकड़े गए तस्करों से पुलिस पूछताछ कर रही हैं. पुलिस के मुताबिक, बाड़ी सदर थाना एसएचओ धर्मपाल सिंह की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि अंतर्राज्यीय हथियार तस्कर गिरोह अवैध हथियार लेकर बेचने के लिए जा रहे हैं.

Advertisement

हथियार तस्कर को पकड़ने के लिए तीन टीमों का गठन 

इस सूचना पर बाड़ी सदर थाना एसएचओ धर्मपाल सिंह ने पुलिस के तीन टीमों का गठन किया. मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम ने अवैध हथियार तस्कर गिरोह के तीन तस्करों को पकड़ लिया. पकड़े गए तस्करों की पहचान करौली जिला के रहने वाला 24 साल के इंद्राज, 21 साल का विष्णु और 18 साल के सूरज के रूप में की गई हैं.

तस्करों से गैंग के बारे में की जा रही हैं पूछताछ

मामले में पुलिस उप अधीक्षक सुरेश डाबरिया ने बताया कि बाड़ी सदर थाना एसएचओ धर्मपाल सिंह और उनकी टीम ने अवैध हथियार तस्कर गिरोह के तीन तस्करों को पकड़ा हैं. ये लोग हथियारों और कारतूसों की सप्लाई करते हैं. वे लोग  पूछताछ में बताया है कि मध्य प्रदेश से हथियार लाकर करौली होते हुए जयपुर में सप्लाई करते थे. फिलहाल, तस्करों से गैंग के बारे में पूछताछ की जा रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement