Advertisement

फतेहपुर में फिर माइनस में पहुंचा पारा, IMD ने राजस्थान में जारी किया तूफान के साथ बारिश का अलर्ट

Rajasthan Weather Forecast: राजस्थान में इस बार ठंड ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. मौसम विभाग की मानें तो राजस्थान के फतेहपुर में एक बार पारा फिर माइनस में पहुंच गया है.फसलों, मिट्टी व खुले में रखे बर्तनों पर बर्फ जमी नजर आ रही है. मौसम विभाग की मानें तो राजस्थान में अब बारिश लोगों को परेशान कर सकती है.

Rajasthan Weather Forecast Rajasthan Weather Forecast
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:18 AM IST

राजस्थान के रेगीस्थान में सर्दी ने ठंड  के सारे रिर्कोड तोड़े दिए हैं. इस बार राजस्थान में मौसम के अलग -अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होते ही राजस्थान में तापमान ने फिर माइनस में गोता लगा दिया है. गर्मी में पश्चिमी राजस्थान सर्वाधिक तपा तो यहां बरसात भी सामान्य से 58 फीसदी ज्यादा हुई. इन दिनों धोरों पर बर्फ नजर आ रही है. 

Advertisement

मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि मौसम के पैटर्न में तेजी से बदलाव आ रहा है. यह सही है कि इस बार गर्मी, बारिश और सर्दी एक्सट्रीम हुई है. राजस्थान में क्लाइमेट चेंज ऑब्जर्व हो रहे हैं, इसके लिए प्राकृतिक और मानवजनित दोनों ही वजह हैं. पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होते ही राजस्थान में तापमान ने फिर माइनस में गोता लगा दिया है. 

शेखावाटी के फतेहपुर में तापमान गुरुवार को फिर माइनस में लुढ़ककर 0.7 डिग्री पहुंच गया. एक रात में 4.7 डिग्री गिरे पारे से अंचल में सर्दी का असर फिर अचानक बढ़ गया. नम हवाओं के साथ जमाव बिंदू से नीचे पहुंचे पारे से फसलों, मिट्टी व खुले में रखे बर्तनों पर बर्फ जमी नजर आई. इससे जनजीवन भी प्रभावित नजर आया. 

फसलों पर जम रही ओस की बूंदें

अब तूफान के साथ होगी बरसात
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के मौसम में दो दिन बाद फिर बदलाव होगा. एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रीय होने से 28 से 30 जनवरी के बीच मध्यम गति की बरसात होगी. इस विक्षोभ के असर से राजस्थान में हल्के तूफान व गरज के साथ बरसात होगी. बरसात का असर प्रदेश के उत्तरी व पश्चिमी जिलों में नजर आएगा. 

Advertisement

 8  दिन बाद माइनस में  
शेखावाटी में तापमान बुधवार को आठ दिन बाद माइनस में पहुंचा. इससे पहले 18 जनवरी को न्यूनतम तापमान -2.2 डिग्री दर्ज किया गया था. बिति रात फिर यंहा माइनस मे 2.3 डिग्री तक तापमान दर्ज हुआ. मौसम विभाग  जयपुर के अनुसार सर्दी का असर आगे भी जारी रहेगा. 

(रिपोर्ट: राकेश गुर्जर)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement