Advertisement

Rajasthan: क्यों बारां में 250 दलित लोग हिंदू धर्म छोड़ बने बौद्ध?

Rajasthan News: बारां के भूलोन गांव में मां दुर्गा की आरती करने पर दो दलित युवकों की पिटाई की गई थी. समाज ने राष्ट्रपति से लेकर जिला प्रशासन तक न्याय की गुहार लगाई लेकिन पुलिस ने सरपंच प्रतिनिधि के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. इससे आहत होकर 250 लोगों के दलित परिवारों ने हिंदू धर्म का त्याग करते हुए बौद्ध धर्म अपना लिया.

भगवानों की मूर्तियों को नदी में प्रवाहित किया. भगवानों की मूर्तियों को नदी में प्रवाहित किया.
राम प्रसाद मेहता
  • बारां,
  • 22 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 2:54 PM IST

Rajasthan News: बारां जिले में सवर्ण समाज के लोगों की पिटाई से आहत 250 लोगों के दलित परिवारों ने शुक्रवार को हिंदू धर्म का त्याग करते हुए बौद्ध धर्म अपना लिया. साथ ही अपने घरों से देवी-देवताओ की प्रतिमा और चित्र बैथली नदी में विसर्जित कर दिए. यह मामला जिले के भूलोन गांव का है. यहां दलितों का राज्य सरकार के खिलाफ आक्रोश भी जमकर फूटा.

Advertisement

जिला बैरवा महासभा युवा मोर्चा के अध्यक्ष बालमुकंद बैरवा ने बताया कि भूलोन गांव में 5 अक्टूबर को राजेंद्र और रामहेत ऐरवाल द्वारा मां दुर्गा की आरती की गई थी. इससे आक्रोशित सरपंच प्रतिनिधि राहुल शर्मा और लालचंद लोधा ने दोनों दलित युवकों के साथ मारपीट की. समाज ने राष्ट्रपति से लेकर जिला प्रशासन तक न्याय की गुहार लगाई, लेकिन पुलिस ने सरपंच प्रतिनिधि के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की.

प्रशासन से प्रताड़ित परिजनों और ग्रामीणों ने शुक्रवार को गांव से गली-मोहल्लों से होती हुई आक्रोश रैली निकाली. वहीं, बैथली नदी पर पहुंचकर देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को निकाल नदी में विसर्जन कर दिया. साथ ही डॉ. भीमराव अंबेडकर की 22 प्रतिज्ञाएं लेकर हिंदू धर्म छोड़ बौद्ध धर्म अपनाने की शपथ ली.

बलमुकंद बैरवा ने बताया कि दलित परिवार को लगातार जान से मारने व गांव से बाहर निकालने की धमकियां दी जा रही हैं. अगर आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार नहीं किया गया तो उपखंड कार्यालय पर विशाल प्रदर्शन किया जाएगा. यहां उन्होंने राज्य में कानून व्यवस्था ठप होने और दलितों पर अत्याचार के मामले बढ़ने के भी आरोप लगाए. इस अवसर पर रमेश मेराठा, बद्रीलाल बैरवा (छीपाबड़ौद), छीतरलाल बैरवा, पवन, रामहेत बैरवा, महेंद्र मीणा (तुर्कीपाड़ा) आदि मौजूद रहे.

Advertisement

इस मामले में डीएसपी पूजा नागर ने बताया कि फरियादियों ने थाने में दर्ज कराई एफआईआर में सरपंच प्रतिनिधि का नाम नहीं लिखवाया है. इसे राजनीति तूल दिया जा रहा है. मामले की जांच की जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement