Advertisement

गहलोत-पायलट के झगड़े से खफा कांग्रेस के 30 विधायक, दिल्ली आकर खड़गे से करेंगे बात

राजस्थान कांग्रेस में एक धड़ा वो भी है जो न तो गहलोत का है न सचिन पायलट का. ये तीसरा खेमा कांग्रेस आलाकमान का है. तीसरे धड़े के ये सभी कांग्रेस विधायक अब दोनों नेताओं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच का विवाद खत्म करने के लिए आलाकमान से गुहार लगाएगा.

दिल्ली आकर गहलोत-पायलट की शिकायत करेंगे कांग्रेस के विधायक! दिल्ली आकर गहलोत-पायलट की शिकायत करेंगे कांग्रेस के विधायक!
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 17 मई 2023,
  • अपडेटेड 7:09 PM IST

राजस्थान कांग्रेस में गहलोत-पायलट में बंटे गुटों के बीच कांग्रेस आलाकमान के पक्ष में एक तीसरा मोर्चा भी तैयार हो रहा है. यह तीसरा मोर्चा कर्नाटक के सियासी संकट हल होने के बाद कांग्रेस में बिखराव और टूटन को रोकने के लिए आलाकमान तक जाने की तैयारी कर रहे हैं.
 
ये सभी कांग्रेस विधायक दोनों नेताओं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच का विवाद खत्म करने के लिए आलाकमान से गुहार लगाएगा. इन नेताओं का मानना है कि गहलोत-पायलट के निजी अहम की वजह से पार्टी कमजोर हो रही है. इनका मानना है कि दोनों हीं गुट किसी से कम नही हैं और दोनों की तरफ से अपनी सरकार के मंत्रियों और विधायकों को भ्रष्ट बताया जा रहा है, जिससे पार्टी को नुकान हो रहा है. 

Advertisement

इस बदनामी से पार्टी को होगा नुकसान

तीसरे गुट का कहना है कि ऐसी बयानबाजी से अगर पार्टी बदनाम होती है तो सभी कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए जीतना मुश्किल हो जाएगा. पहले गहलोत ने बीजेपी से पैसे लेने का आरोप पायलट गुट के मंत्रियों और विधायकों पर लगाया तो पायलट गुट ने भी गहलोत के खास मंत्रियों को भ्रष्ट बता दिया.

'दोनों को ही देने चाहिए सधे हुए बयान'

खाद्य आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि गहलोत जी को भी रोज-रोज मानेसर को लेकर हमला नहीं करना चाहिए. प्रियंका गांधी ने एक बार तय कर दिया है तो बार-बार पैसे लेने के आरोप लगाने पर सामनेवाला भी चुप नहीं बैठता है. खाचरियावास ने कहा, मैंने राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा से भी बातचीत की थी और हम टाइम लेकर कांग्रेस आलाकमान से मिलने दिल्ली जाएंगे ताकि दोनों नेताओं को अपना अहम छोड़कर पार्टी के लिए काम करने के लिए कहा जाए. केकड़ी के विधायक रघु शर्मा हमेशा से कांग्रेस आलाकमान के गुट में रहे हैं. इनका कहना है कि दोनों की लड़ाई में पार्टी को बड़ा नुकसान हो जाएगा. हम दिल्ली में बात करेंगे कि पार्टी में बिखराव को रोका जाए. 

Advertisement

राजस्थान में 30 विधायक ऐसे जो आलाकमान के हैं खास

बसपा से कांग्रेस में आए विधायक वाजिब अली ने कहा कि पायलट साहब ने जो मुद्दे उठाए हैं उनमें दम है. उनको भी एड्रेस करना चाहिए और गहलोत साहब भी काम कर रहे हैं. दोनों बड़े नेताओं को एक होना चाहिए. बता दें कि राजस्थान में तीस से ज्यादा विधायक हैं जो गहलोत और पायलट गुट से दूर कांग्रेस आलाकमान के गुट में हैं. दिव्या मदेरणा, हरीश चौधरी, परसराम मोरदिया, प्रशात बैरवा, इंदिरा मीणा, राम नरायण मीणा, भरत सिंह, रीटा चौधरी, रूपाराम जैसे कांग्रेस विधायक जो किसी गुट में नहीं हैं, उनको लगता है कि कांग्रेस आलाकमान को राजस्थान की समस्या का हल निकालना चाहिए.

'जिसे जाना है वो जाए...'

हालांकि गहलोत गुट के स्वास्थय मंत्री परसादी लाल मीणा अब भी पायलट को लेकर कह रहे हैं कि जिसको जाना है वो जाए. गहलोत जो आरोप लगा रहे हैं वो सही हैं. गहलोत गुट की तरफ से मंत्री महेश जोशी, राष्ट्रीय लोकदल के कोटे से मंत्री सुभाष गर्ग और विधायक चेतन डूडी ने सोशल मीडिया पर मोर्चा संभाल रखा है. जबकि गहलोत गुट के खेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान से चुप रहने के निर्देश हैं इसलिए कुछ नहीं बोलेंगे. 

Advertisement

दिल्ली में खड़गे से मिलेंगे कांग्रेस विधायक

कहा जा रहा है कि राजस्थान के प्रभारी कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद के संकट को खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं. ये अपनी रिपोर्ट लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मिलेंगे उसके बाद हीं राजस्थान आएंगे. इस बीच फीडबैक लेने के लिए सह प्रभारियों को फील्ड में भेजा गया है. इस पूरे मामले पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कुछ नहीं बोला है. वो लगातार सचिन पायलट पर कार्रवाई कराने के लिए कांग्रेस आलाकमान पर दबाव बना रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement