Advertisement

उदयपुर में रूसी पत्नी पर हुआ भद्दा कमेंट, भड़का इंडियन यूट्यूबर, सोशल मीडिया पर उठाई आवाज

उदयपुर की यात्रा के दौरान एक यूट्यूबर को अपनी रूसी पत्नी लिसा और दो साल के बेटे से जुड़ी एक परेशान करने वाली स्थिति का सामना करना पड़ा. उनकी पत्नी के साथ छेड़छाड़ और भद्दे कमेंट किए गए जिसका वीडियो उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया और विरोध जताया.

उदयपुर में यूट्यूबर मिथिलेश की रूसी पत्नी पर हुए भद्दे कमेंट उदयपुर में यूट्यूबर मिथिलेश की रूसी पत्नी पर हुए भद्दे कमेंट
देव अंकुर
  • उदयपुर,
  • 10 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST

हाल ही में उदयपुर की यात्रा के दौरान यूट्यूबर मिथिलेश बैकपैकर को अपनी रूसी पत्नी लिसा और दो साल के बेटे से जुड़ी एक परेशान करने वाली स्थिति का सामना करना पड़ा. पारिवारिक सैर के तौर पर शुरू हुई यह घटना एक परेशान करने वाली घटना में बदल गई जिसने भारत में महिलाओं, खासकर विदेशी पर्यटकों की सुरक्षा के बारे में चल रही चिंताओं को उजागर किया.

Advertisement

हाल ही में अपनी रूसी पत्नी और 2 साल के बेटे के साथ उदयपुर घूमने पहुंचे जाने माने यूट्यूबर मिथिलेश बैकपैकर को बदतर अनुभव का सामना करना पड़ा.यहां कुछ लड़कों ने उनकी पत्नी लीसा पर भद्दे कमेंट किए. इसपर मिथिलेश ने तुरंत आवाज उठाई हंगामा करते हुए मामले की शिकायत की. उन्होंने पुलिस से भी कार्रवाई की मांग की है.

कथित घटना के समय यूट्यूबर मिथिलेश बैकपैकर अपनी पत्नी के साथ उदयपुर के सिटी पैलेस में घूम रहे थे. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर आरोपी के साथ अपनी बहस का एक वीडियो पोस्ट किया है. यूट्यूबर ने दावा किया है कि वह अपनी पत्नी के साथ थे जब आरोपी ने कथित तौर पर उसकी पत्नी पर '6000 रुपये' करते हुए भद्दा कमेंट किया. 1 मिलियन से अधिक यूट्यूब फॉलोअर्स वाले मिथलेश दावा किया कि वह लक्षद्वीप, अंडमान, दिल्ली, मुंबई और गोवा की यात्रा के बाद उदयपुर पहुंचे थे. 

Advertisement

मिथिलेश ने दावा किया है कि घटना के वक्त वहां कई लोग मौजूद थे लेकिन किसी ने उनका साथ नहीं दिया. उन्होंने मामले में पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. यूट्यूबर की रूसी पत्नी के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने वाले आरोपी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement