Advertisement

बेखौफ रीलबाज... बाइक छुड़वाने पहुंचे युवकों ने थाने में ही किया स्टंट, वीडियो वायरल

अलवर से एक वीडियो वायरल हुआ है, जहां बाइक सवार दो युवक पुलिस स्टेशन में बाइक से स्टंट कर रील बनाने लगे. थाने के एसएचओ गुरुदत्त सैनी ने बताया कि मई के महीने में पुलिस ने एक बाइक को जब्त किया था. बाइक थाने के अंदर खड़ी हुई थी कोर्ट के आदेश पर बाइक को छोड़ा. इस दौरान युवकों ने थाने के अंदर व बाहर स्टंट किया.

बाइक सवार युवकों ने थाने के अंदर और बाहर बनाई रील बाइक सवार युवकों ने थाने के अंदर और बाहर बनाई रील
हिमांशु शर्मा
  • अलवर ,
  • 19 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 10:10 PM IST

युवाओं में रील बनाने का क्रेज दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है, वो हर मूवमेंट को रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर सेलिब्रेट करते हैं. कई बार तो अपनी जान तक को जोखिम में डाल ऐसा करते हैं. राजस्थान के अलवर से एक वीडियो वायरल हुआ है, जहां बाइक सवार दो युवक पुलिस स्टेशन में बाइक से स्टंट कर रील बनाने लगे. अब पुलिस उन युवकों की तलाश में जुटी है.  

Advertisement

इस मामले पर अरावली विहार थाने के एसएचओ गुरुदत्त सैनी ने बताया कि मई के महीने में पुलिस ने एक बाइक को जब्त किया था. बाइक थाने के अंदर खड़ी हुई थी न्यायालय के आदेश पर बाइक को छोड़ा. इस दौरान युवकों ने थाने के अंदर व बाहर निकलते समय स्टंट किया और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

पुलिस स्टेशन के अंदर और बाहर बाइक सवार युवकों ने किया स्टंट

वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी. पुलिस का कहना है कि जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस घटना के बाद पुलिस की काफी किरकिरी हो रही है. 

पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की

इससे पहले सिलीसेढ़ झील में करीब 300 से ज्यादा मगरमच्छ हैं. यहां युवकों ने झील में बाइक चलाई और कार चलाकर पानी में स्टंट किया और वीडियो शूट किया. साथ ही मगरमच्छों के साथ भी वीडियो शूट कर इन युवकों ने डेयरिंग दिखाने की कोशिश की. सोशल मीडिया पर लोगों ने इस हरकत की निंदा. इधर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 13 युवकों को गिरफ्तार कर लिया और उनकी बाइक और कार को कब्जे में ले लिया.

Advertisement

रील बनाने वाले 8 युवा हुए गिरफ्तार

बता दें, जगन्नाथजी के मेले में स्टंट करने और रील बनाने वाले 8 युवाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसमें खेड़ली निवासी ऋषिकांत उम्र 19 साल, कठूमर निवासी सचिन उम्र 19 साल, वीरेंद्र सिंह उम्र 31 साल निवासी मंगलम रेजिडेंसी अलवर, सोनू उम्र 22 साल निवासी रूपबास अलवर, राज मीणा उम्र 26 साल निवासी रुपबास, अजय उम्र 25 साल निवासी रूपबास, अंकुर उम्र 21 साल निवासी करणपुरा रेणी, प्रदीप उम्र 26 साल निवासी लक्ष्मणगढ़ है. सभी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement