Advertisement

ISI के दो एजेंट गिरफ्तार, सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान भेजते थे गोपनीय जानकारियां

राजस्थान सीआईडी इंटेलीजेंस ने ISI के दो एजेंट को गिरफ्तार किया है. दोनों शातिर एजेंट सोशल मीडिया के जरिए गुप्त जानकारियां पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं तक पहुंचाते थे. दोनों काफी सालों से ISI के संपर्क में थे. प्रतिबंधित सीमावर्ती क्षेत्रों की फोटोग्राफ्स, वीडियो, लोकेशन जैसी गोपनीय सूचनाएं वे पाकिस्तान तक पहुंचा रहे थे.

ISI के दो एजेंट गिरफ्तार ISI के दो एजेंट गिरफ्तार
विशाल शर्मा
  • जयपुर ,
  • 31 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 9:29 PM IST

पाकिस्तान में सामरिक महत्व की गोपनीय सूचना देने वाले ISI के दो एजेंट को CID Intelligence ने गिरफ्तार किया है. एजेंट रतन खान और पारुराम के खिलाफ 2 मुकदमे दर्ज किए गए हैं. आरोपी पारुराम बॉर्डर होमगार्ड में तैनात है. दोनों शातिर एजेंट सोशल मीडिया के जरिए गुप्त सूचनाएं पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं तक पहुंचाते थे. दोनों कई साल से ISI के संपर्क में थे. 

Advertisement

CID इंटेलीजेंस की टीम जासूसी की गतिविधियों पर रखती है नजर

राजस्थान सीआईडी इंटेलीजेंस के अतिरिक्त महानिदेशक एस. सेंगाथिर ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इंटेलीजेंस द्वारा पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी की तरफ से राजस्थान में होने वाली जासूसी गतिविधियों पर नजर रखी जाती है. 

इसी निगरानी के दौरान पता चला कि सीमावर्ती क्षेत्र बाडमेर में 52 साल के रतन खान और 34 साल के पारूराम सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से संपर्क में है. दोनों खुफियां जानकारियां पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं तक पहुंचा रहे हैं. इन पर लंबे समय से निगरानी रखी जा रही थी. 

रतन खान पाकिस्तान से लेकर आया था ट्रेनिंग

सभी एजेंसियों की पूछताछ में सामने आया है कि एजेंट रतन खान साल 2012 से नियमित रूप से पाकिस्तान में रह रहे अपने रिश्तदारों से मिलने के बहाने पाकिस्तान जाता रहा है. इस दौरान वह सीमावर्ती क्षेत्रों की गोपनीय सूचनाएं सोशल मीडिया के माध्यम से भेज रहा था. इसके लिए उसने ट्रेनिंग भी ली थी.

Advertisement

पाकिस्तान में ट्रेनिंग लेकर भारत आने के बाद वह रुपयों के लालच में प्रतिबंधित सीमावर्ती क्षेत्रों की फोटोग्राफ्स, वीडियो, लोकेशन जैसी गोपनीय सूचनाएं पाक में बैठे अपने आकाओं को भेज रहा था. दोनों आरोपियों के खिलाफ शासकीय गुप्त बात अधिनियम 1923 के तहत अलग-अलग प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया किया गया है. उनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement