Advertisement

राजस्थान: IT टीम पहुंची जयपुर... बीजेपी सांसद ने किया था लॉकर में 500 करोड़ रुपए होने का दावा, चल रही जांच

बीजेपी सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने प्लाजा के बाहर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और फिर प्लाजा के बेसमेंट में पहुंचे. यहां मौजूद निजी लॉकरों के बारे में सांसद ने कहा कि इनमें काला धन (500 करोड़ रुपए) मौजूद है. उन्होंने कहा कि जब तक ये लॉकर नहीं खुलेंगे,वे धरने पर बैठे रहेंगे.

राजस्थान पेपर लीक केस में नया मोड़. राजस्थान पेपर लीक केस में नया मोड़.
जयकिशन शर्मा
  • जयपुर,
  • 13 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 6:43 PM IST

राजस्थान में शुक्रवार को खूब ड्रामा और एक्शन देखने को मिला. एक ओर जहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राजस्थान में कई स्थानों पर छापेमारी की, वहीं राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा जयपुर के एक निजी परिसर में धरने पर बैठ गए. सीनियर ग्रेड टीचर पेपर लीक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के करीबी लोगों के घर और दफ्तरों पर छापेमारी की. शुक्रवार सुबह टीम जयपुर, जोधपुर और डूंगरपुर में करीब 9 जगहों पर पहुंची. ये सभी मकान और दफ्तर दिनेश खोड़निया, स्पर्धा चौधरी और अशोक जैन के हैं.

Advertisement

स्पर्धा चौधरी पेपर लीक मामले में फरार चल रहे सुरेश ढाका की दोस्त है. वहीं, अशोक जैन एक कांग्रेस नेता के करीबी भी हैं. इधर, जयपुर में बीजेपी के राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने दावा किया है कि गणपति प्लाजा टावर के लॉकरों में भ्रष्ट अधिकारियों, नेताओं का करोड़ों का काला धन छिपा है.

लॉकरों में 500 करोड़ होने का दावा

सुबह करीब 11 बजे मीणा ने प्लाजा के बाहर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और फिर प्लाजा के बेसमेंट में पहुंचे. यहां मौजूद निजी लॉकरों के बारे में सांसद ने कहा कि इनमें काला धन (500 करोड़ रुपए) मौजूद है. उन्होंने कहा कि जब तक ये लॉकर नहीं खुलेंगे,वे धरने पर बैठे रहेंगे.

आईटी टीम पहुंची जयपुर

सांसद मीणा करीब तीन घंटे तक धरने पर बैठे रहे और फिर चले गए. उन्होंने कहा कि सरकार ने एसीबी और एसओजी को जांच की इजाजत देने से इनकार कर दिया है. अब इस मामले की जांच ईडी करेगी. पुलिस ने ईडी को जानकारी दी थी. किरोड़ी ने दावा किया कि पुलिस ने लॉकर जब्त कर लिये हैं. हालांकि, पुलिस अधिकारी इस पर कुछ भी कहने से इनकार कर रहे हैं. शाम सवा पांच बजे इनकम टैक्स की टीम भी जयपुर पहुंच गई है.

Advertisement

 

कांग्रेस नेता दिनेश खोडनिया.

 

ईडी सूत्रों के मुताबिक पेपर लीक में शामिल आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा और मास्टरमाइंड भूपेन्द्र सारण को हाल ही में ईडी ने रिमांड पर लिया था. बाबूलाल ने पूछताछ में कुछ और लोगों के बारे में ईडी को जानकारी दी थी. बाबूलाल कटारा से पूछताछ के बाद ईडी ने भूपेन्द्र सारण को तीन दिन की रिमांड पर लिया था और पूछताछ की थी. भूपेन्द्र सारण से भी जिरह की गई.

देखें वीडियो...

दरअसल, बाबूलाल कटारा और भूपेन्द्र सारण जानते हैं कि पेपर लीक मामले में किस-किसी की संलिप्तता है. रिमांड के दौरान दोनों से मिली जानकारी को दिल्ली ईडी कार्यालय भेजा गया. गुप्त टीम ने पिछले सात दिनों तक दिनेश खोड़निया, अशोक जैन और स्पर्धा चौधरी की जांच की.

खोड़निया ने मांगा था राज्यसभा टिकट

खोड़निया कांग्रेस नेता हैं. सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने राज्यसभा के लिए टिकट मांगा था, लेकिन बाद में इनकार कर दिया. अब उनका लक्ष्य उदयपुर से विधानसभा टिकट का है. चौधरी पहले कांग्रेस से जुड़े थे और अब हनुमान बेनीवाल की पार्टी जिसका नाम राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से जुड़े हैं.

पेपर लीक मामले में और भी कई लोग हैं शामिल

अगर, ईडी को तलाशी के दौरान सबूत मिलते हैं तो सभी को ईडी मुख्यालय आने का नोटिस दिया जा सकता है. नोटिस के बाद उन्हें ईडी मुख्यालय आकर ईडी के सवालों का जवाब देना होगा. कटारा और सारण से उनके पास कई सबूत हैं. इससे साबित होता है कि पेपर लीक मामले में और भी कई लोग शामिल हैं. जो पर्दे के पीछे थे. राजस्थान पुलिस ने अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं की है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement