Advertisement

Jaisalmer: इटली की लड़की बनी राजस्थान की बहू, हिंदू रीति-रिवाज से की शादी

राजस्थान के जैसलमेर में रेगिस्तान के बीच इटली की लड़की और राजस्थान का लड़का शादी के बंधन में हमेशा के लिए बंध गए. दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी की. भारतीय परंपरा के अनुसार होने वाली इस शादी को देखने इटली से 30 मेहमान आए हुए थे. दोनों एक दूसरे से राजस्थान के जयपुर में पांच साल पहले मिले थे. तभी दोनों ने एक दूसरे के संग जीने-मरने की कसमें खा ली थी.

इटली की लड़की और राजस्थान के लड़के की हल्दी की रस्म इटली की लड़की और राजस्थान के लड़के की हल्दी की रस्म
विमल भाटिया
  • जैसलमेर,
  • 07 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 6:18 PM IST

प्यार में जात-पात या देश की सीमाओं का बंधन मायने नहीं रखता है. इसकी नजीर जैलमेर में देखने को मिली जब इटली की रहने वाली क्रिस्टीना का मन भारत के रितुराज पर आ गया. फिर दोनों ने शादी करने का निर्णय लिया. इसके बाद जैसलमेर के रेगिस्तान में दोनों परिवार के साथ शादी के बंधन बंध गए.  

इटली की क्रिस्टीना और मेहंदीपुर बालाजी के रितुराज इन दिनों जैसलमेर शादी करने आए हुए थे. ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखने वाले रितुराज हिन्दू रीति-रिवाजों के साथ क्रिस्टीना के साथ 7 फेरा लिया. इनकी शादी में 30 लोग इटली से तो 30 लोग मेहंदीपुर बालाजी से शामिल हुए थे. बेरा रोड स्थित बेरा हाउस में इन दिनों की शादी हुई. 

Advertisement

हिंदू रीति-रिवाज से दोनों ने की शादी 
बुधवार को हल्दी की रस्मों में सब कोई पीले कपड़ों में लिपटे नजर आए.  बुधवार की रात जैसलमेर के बेरा हाउस में इटली की क्रिस्टीना और मेहंदीपुर बालाजी निवासी रितुराज ने अग्नि के सात फेरे लिये. दोनों ने हिन्दू रीति रिवाज से विवाह किया. इस दौरान रितुराज के परिजनों व दोस्तों के साथ-साथ इटली से आए क्रिस्टीना के माता-पिता, भाई-बहन समेत रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए.

बेरा हाउस में रितुराज घोड़ी पर दूल्हा बन बारात लेकर पहुंचे. इस दौरान उसके सास-ससुर ने हिन्दू रीति रिवाज से बारात का स्वागत किया. यहां तक कि सासु मां ने अपने भारतीय दामाद की नाक खींचने की परंपरा को भी बखूबी निभाया. दुल्हन के लिबास में क्रिस्टीना को उसकी बहन और भाई समेत रिश्तेदार मंडप तक लाए.

Advertisement

क्रिस्टीना के पिता ने निभाई कन्यादान की रस्म
पंडित जी ने उनका विवाह सम्पन्न करवाया. क्रिस्टीना के पिता ने कन्यादान की रस्म निभाई. शादी के बाद सभी ने वर वधू को आशीर्वाद देकर सुखी वैवाहिक जीवन की कामना की. बेरा हाउस के कुलजीत सिंह ने बताया कि हमारे यहां हुई इस शादी को हमने यादगार बनाने के लिए सभी प्रयास किए. 

भारतीय शादी देखने के लिए इटली से आए थे कई मेहमान
इटली से आए लोगों को हिन्दू रीति रिवाज से शादी देखने का काफी शौक था. हमने बिलकुल वैसा ही अरेंजमेंट किया था, ताकि शादी यादगार बन जाए. सबने बहुत ही एंजॉय किया. कुलजीत ने बताया कि हमारी परम्पराओं का विदेशी जब निर्वाह करते हैं तब बहुत ही गर्व महसूस होता है.

जयपुर में हुई थी रितुराज और क्रिस्टीना की पहली मुलाकात
निजी कंपनी में ई-कॉमर्स का काम करने वाले दूल्हे रितुराज (30) ने बताया कि साल 2018 में उनकी क्रिस्टीना (27) से पहली मुलाकात जयपुर में हुई थी. क्रिस्टीना अपनी पढ़ाई के दौरान जयपुर आई थी. अचानक हुई मुलाकात कब दोस्ती में और फिर प्यार में बदली पता ही नहीं चला. इस दौरान रितुराज कई बार जर्मनी काम से गए. तब क्रिस्टीना से मिलने इटली पहुंच जाते. आखिरकार 5 साल के लंबे इंतजार के बाद दोनों ने शादी का फैसला लिया. 

Advertisement

एक प्रोजेक्ट को लेकर पहली बार आई थी जैसलमेर
दुल्हन क्रिस्टीना ने बताया कि वो अपनी इकोनॉमिक्स की पढ़ाई के एक प्रोजेक्ट के लिए पिछले साल जैसलमेर आई थी. तब यहां के कल्चर, संस्कृति और परंपरा ने उनका दिल जीत लिया. क्रिस्टीना ने रितुराज को जैसलमेर में ही शादी करने के लिए मनाया. आखिरकार दोनों ने परिवार वालों से बात करके सबको जैसलमेर के लिए मनाया.

इटली के मेहमानों को पसंद आया भारतीय रीति रिवाज 
क्रिस्टीना ने बताया कि उनके परिवार के लोग और उनके दोस्त सब मिलाकर करीब 30 लोग इटली से जैसलमेर आए हैं. सभी लोग बहुत खुश हैं और भारतीय परंपरा और हिन्दू रीति रिवाज के साथ शादी की रस्मों को होते देख काफी रोमांचित हुए. क्रिस्टीना की बहन लिसा ने बताया कि वो और उसका परिवार बहुत एंजॉय कर रहा है. यहां का डांस, म्यूजिक, कपड़े और रीति रिवाज बहुत पसंद आ रहा है. उसके घर वाले भी बहुत खुश हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement