Advertisement

जयपुर के मोबाइल शॉप से 2 करोड़ के एप्पल फोन चोरी, तीन चोरों ने 20 मिनट में वारदात को दिया अंजाम

राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक मोबाइल-फोन की दुकान से 2 करोड़ के गैजेट्स चोरी का मामला सामने आया है. चोरी की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

मोबाइल शॉप में चोरी करते चोर मोबाइल शॉप में चोरी करते चोर
शरत कुमार/देव अंकुर
  • जयपुर,
  • 06 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:54 PM IST

जयपुर में सुबह अज्ञात चोरों ने एक दुकान में घुसकर आईफोन समेत करीब 2 करोड़ के गैजेट्स उड़ा ले गए. बाइक पर सवार होकर आए 3  चोरों ने मात्र 20 मिनट में ही करोड़ों की चोरी को अंजाम दिया. घटना सुबह 3 से 4 बजे के बीच जवाहर नगर थाना इलाके की एक दुकान में हुई. 

आसपास के लोगों ने जब सुबह दुकान का शटर टूटा देखा तो दुकानदार को घटना की सूचना दी. सूचना मिलने पर दुकानदार और पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले. जिसमें 3 युवक चोरी की वारदात को अंजाम देते कैमरे में कैद हुए हैं. जिसके बाद पुलिस ने एफ़एसएल को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए. वहीं अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: जयपुर में जिम ट्रेनर पर लव जिहाद का आरोप, बीजेपी विधायक ने कहा- गौमूत्र पिलाकर करेंगे लड़की का शुद्धिकरण

रेकी करके आए थे चोर

दुकानदार रविंद्र सिंह के मुताबिक राजापार्क के पंचवटी सर्किल के पास हॉट स्पॉट नाम की उनकी दुकान है. घटना रात करीब 3:30 बजे की है. सीसीटीवी में दिख रहा है कि बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश पहले आए. इसके बाद तीनों ने दुकान की थोड़ी देर रेकी की. फिर शटर तोड़कर अंदर घुसे और दुकान में रखे 272 एप्पल के गैजेट्स, मैक बुक, टैब, स्मार्ट वॉच समेत अन्य प्रोडक्ट बैग में भरकर फरार हो गए.

दुकानदार के मुताबिक 20 मिनट में ही चोरों ने वारदात को अंजाम दिया. चोरी करने आए दो चोरों के मुंह पर कपड़ा बंधा था. जबकि एक ने बैग लटकाकर रखा था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: फर्जी दस्तावेज बनवाकर 40 साल से जयपुर में रह रही थी पाकिस्तानी महिला, ऐसे चढ़ी पुलिस के हत्थे

चोरों की तलाश में जुटी पुलिस

घटना की गंभीरता को देखते हुए सांगानेर एसीपी विनोद कुमार भी मौके पर पहुंच गए. एसीपी का कहना है कि सीसीटीवी के आधार पर पुलिस बदमाशों के स्कैच बनाकर तलाश में जुटी है. जल्द ही गिरफ्तारी कर ली  जाएगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement