Advertisement

जयपुर में भी दिल्ली जैसा हादसा... बेसमेंट में बारिश का पानी भरने से तीन लोगों की मौत

जयपुर में भारी बारिश की वजह से सड़कें, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, पुलिस थाने, अस्पताल सभी दरिया बन गए हैं. बारिश की वजह से जयपुर में दिल्ली जैसा हादसा हुआ है. यहां विश्वकर्मा इलाके में भी बेसमेंट में बारिश का पानी भर गया, जिसकी वजह से तीन लोगों की मौत हो गई. 

जयपुर में बारिश की तबाही, बेसमेंट में पानी भरने से 3 की मौत जयपुर में बारिश की तबाही, बेसमेंट में पानी भरने से 3 की मौत
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 01 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 11:43 AM IST

राजस्थान की राजधानी जयपुर में बीते कई घंटों से जारी भारी बारिश ने तबाही मचा दी है. शहर की सड़कें, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, पुलिस स्टेशन और अस्पताल समेत हर बिल्डिंग में पानी भरा हुआ है. बारिश की वजह से जयपुर में भी दिल्ली जैसा हादसा हुआ है. यहां विश्वकर्मा इलाके में बेसमेंट में बारिश का पानी भर गया, जिसकी वजह से तीन लोगों की मौत हो गई. इस सूचना के बाद प्रशासन बेसमेंट के पानी को निकालने में जुटा हुआ है.  

Advertisement

जयपुर में भी मॉनसून की पहली बारिश हुई है और हर जगह जलभराव की स्थिति बन गई है. जिस तरह दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में स्थित एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हुई थी. उसी तरह जयपुर के विश्वकर्मा इलाके में एक बेसमेंट में बारिश का पानी भर गया. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है. हालांकि इस हादसे में किन लोगों की मौत हुई है. इसकी जानकारी अभी नहीं हो पाई है. जब बेसमेंट से पानी निकाल लिया जाएगा, उसके बाद ही मृतकों की पहचान हो पाएगी. 

दिल्ली में क्या हादसा हुआ था?  

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित RAU'S IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी में छात्र पढ़ाई कर रहे थे. उसी दौरान मूसलाधार बारिश हुई, जिसकी वजह से कोचिंग के बाहर बनी सड़कों पर भारी जलभराव हो गया. इसी दौरान बेसमेंट में अचानक 2-3 मिनट के भीतर 10-12 फीट तक पानी भर गया.  

Advertisement

बेसमेंट में थे 30-35 छात्र

जब यह घटना हुई, उस समय बेसमेंट में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे करीब 35 छात्र पढ़ाई कर रहे थे. इस सूचना के बाद दिल्ली फायर सर्विस और एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई. बावजूद इसके तीन छात्रों को नहीं बचाया जा सका. इस हादसे के बाद से ही दिल्ली में बेसमेंट में चल रही सभी कोचिंग सेंटरों पर ताला लटका दिया गया है. इसके बाद से ही छात्रों का धरना प्रदर्शन भी जारी है. वहीं दिल्ली सरकार ने कोचिंग सेंटरों को लेकर नया कानून लाने की घोषणा की है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement