Advertisement

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद का दावा- BJP ने रची राजस्थान में हिंसा की साजिश

भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि राजस्थान में दलितों के साथ अत्याचार की कई घटनाएं हुई हैं. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी राजस्थान के 33 जिलों में न्याय यात्रा निकालेगी.

भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद. (File Photo) भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद. (File Photo)
देव अंकुर
  • जयपुर,
  • 09 मई 2022,
  • अपडेटेड 2:07 AM IST
  • आजाद ने कहा- राजस्थान में BJP-कांग्रेस में मिलीभगत
  • पूछा- BJP नेताओं को अरेस्ट क्यों नहीं करती सरकार

भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद ने रविवार को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने राजस्थान में हिंसा की घटनाओं पर सीधे बीजेपी पर हमला बोला और दावा किया कि राजस्थान में सांप्रदायिक हिंसा की साजिश बीजेपी ने रची है. उन्होंने कांग्रेस सरकार को भी घेरा और पूछा कि दंगा करने वालों को अब तक नहीं अरेस्ट किया गया.

आजाद ने कहा कि वह राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के उस बयान से सहमत हैं, जिसमें गहलोत ने पहले दावा किया था कि राजस्थान में सांप्रदायिक हिंसा भाजपा की साजिश थी. चंद्रशेखर आजाद ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा कि 'राजस्थान में हिंसा की साजिश बीजेपी ने रची है. मेरा सवाल है कि अगर बीजेपी ऐसा कर रही है तो अशोक गहलोत की सरकार चुप क्यों है? उनके नेताओं (BJP) को गिरफ्तार क्यों नहीं करती? राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस के बीच मिलीभगत है.'

Advertisement

सभी 33 जिलों में न्याय यात्रा निकालेगी भीम आर्मी

चंद्रशेखर ने दावा करते हुए कि राजस्थान में दलितों के साथ अत्याचार की कई घटनाएं हुई हैं. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी राजस्थान के 33 जिलों में न्याय यात्रा निकालेगी. हम राजस्थान में अगला विधानसभा चुनाव लड़ने की प्लान बना रहे हैं. राजस्थान में दलितों पर अत्याचारों हो रहे है.

राजस्थान में ईद के दिन हिंसा भड़क गई थी

बता दें कि राजस्थान के जोधपुर में ईद की नमाज के बाद झंडा लगाने को लेकर हिंसा भड़क गई थी. बड़ी संख्या में उपद्रवी सड़कों पर उतर आए और गाड़ियों में आग लगा दी. दुकानों में भी तोड़फोड़ की गई और लोगों के साथ मारपीट की घटनाएं भी हुईं. बवाल को लेकर राज्य सरकार ने सख्ती की. सरदारपुरा पुलिस स्टेशन में 14 एफआईआर दर्ज की गईं. कई आरोपियों को हिंसा के लिए गिरफ्तार किया गया है. 

Advertisement

गहलोत ने कहा था- BJP-RSS ने दंगे की साजिश की

इधर, हिंसा को लेकर राजस्थान सरकार ने बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा था. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था कि बीजेपी और आरएसएस की दंगा कराने की साजिश थी. उन्होंने कहा कि वे करौली, जोधपुर और रामगढ़ में लोगों को भड़का रहे थे. हमने समय रहते कार्रवाई की, इसकी वजह से छोटी घटनाएं होकर रह गईं. लेकिन हमने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और दंगा को फैलने नहीं देंगे. हम राज्य में दंगा होने की इजाजत नहीं देंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement