Advertisement

Video: कौन हैं 'साइकिल वाले अंकल', जिनकी सुरीली आवाज के लोग हुए दीवाने

इन दिनो सोशल मीडिया पर साइकिल वाले अंकल के वीडियो धूम मचा रहे हैं. वे जयपुर में साइकिल पर घूम-घूम कर भगवान के भजन गाते हैं. किसी ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया तो लाखों लोगों ने उसे पसंद दिया. इसके बाद उनके कई और वीडियो भी वायरल हुए. चलिए जानते हैं इन साइकिल वाले अंकल के बारे में...

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मुकेश नायक का वीडियो. सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मुकेश नायक का वीडियो.
विशाल शर्मा
  • जयपुर,
  • 02 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 10:01 AM IST

'कच्चा बादाम' वाले अंकल के बाद सोशल मीडिया पर एक ओर साइकिल वाले अंकल का वीडियो वायरल हुआ है. उनकी सुरीली आवाज का हर कोई दीवाना बन बैठा है. मंदिर के बाहर साइकिल पर सवार होकर भजने गुनगुनाते के इनके कई वीडियो वायरल हुए हैं. जिसके बाद हर कोई इनके बारे में जानना चाहता है की आखिर यह हैं कौन और करते क्या हैं.

Advertisement

साइकिल वाले अंकल का नाम मुकेश कुमार नायक है और वो जयपुर के रहने वाले हैं. 50 साल के मुकेश पेशे से सिंगर या राजस्थानी भजन गायक नहीं हैं. बल्कि, सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. साथ ही खाली समय में बंगलों की साफ-सफाई भी करते हैं.

भजन तो वो केवल शौकिया तौर पर गाते हैं. लेकिन उनका एक वीडियो पिछले दिनों काफी वायरल हुआ था. मुकेश को जब पता चला कि उनका भजन गाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है तो वे काफी खुश हुए. उन्हें यह जानकर काफी अच्छा लगा कि लोग उनके वीडियो को इतना प्यार दे रहे हैं. इसके बाद उनके कई वीडियो वायरल हुए.

बचपन से है भजन गाने का शौक
'आजतक' से बातचीत के दौरान साइकिल वाले अंकल के नाम से फेमस मुकेश कुमार ने बताया कि, वो बचपन से गाने के शौकीन रहें है और उनकी उम्र का आधा पड़ाव भी भजन गाने में गुजर चुका है. दो वक्त की रोटी और 4 बच्चों की पढ़ाई-लिखाई और शादी के लिए प्राइवेट नौकरी करते हैं. 
लेकिन इस बीच भगवान की भक्ति कभी नहीं छोड़ते. वो कहते हैं कि भजन गाकर ही वो भगवान को रिझा सकते हैं इसलिए भगवान के दर पर 2 घंटे पूजा-पाठ के बाद भी वो साइकिल पर जोर-जोर से भजन गाते रहते हैं.

Advertisement

'कई लोग बोलते हैं पागल'
उन्होंने बताया कि हालांकि चलते फिरते कई राहगीर उन्हें पागल भी बोलते हैं लेकिन वो उनकी परवाह नहीं करते हैं. उनका कहना है कि यदि बाबा की भक्ति में लोग उन्हें पागल बोलते हैं तो वो पागल ही सही. मीरा भी भगवान कृष्ण की भक्ति में पागल थीं. भगवान की भक्ति में जो पागल होते हैं वो ही उनके दर्शन कर पाते हैं.

खुद भी लिखते हैं भजन
मुकेश कुमार ने बताया कि वो खुद भी भजन लिखते हैं. फिर उन्हीं भजनों को वो साइिकल पर घूम-घूमकर गुनगुनाते हैं. इसके लिए वो किसी तरह का कोई अभ्यास नहीं करते और ना ही किसी से क्लास लेते हैं.

ऐसे हुआ वीडियो वायरल
उन्होंने बताया कि मंदिर के बाहर एक दिन जब वह साइकिल पर सवार होकर भजन गा रहे थे तो पवन मीणा नामक युवक ने उसका वीडियो बना लिया. फिर सोशल मीडिया पर वह वीडियो वायरल हुआ तो उन तक भी पहुंचा. जब उन्हें पता चला कि लाखों लोगों ने उनका वीडियो पसंद किया है तो कई लोग उनके वीडियो बनाने लगे. उन्हें कई लोग तो फोन करके भी उनकी आवाज की तारीफ करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement